Wimbledon 2021: ब्रिटेन की ऐडन मैकह्यूज और एमिली वेब्ले-स्मिथ को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश
नई दिल्ली। रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की भारतीय मिक्सड डबल्स जोड़ी Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंच गई है। दूसरे दौर के मैच में इस भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन के एडन मेकह्यूज और एमिली स्मिथ को 6-3 6-1 से आसानी से शिकस्त दी और अगले दौर में जगह बनाई। इसके उलट भारतीय खिलाड़ी दिविज शरण मिक्सड डबल्स में मिली हार के बाद विंबलडन से बाहर हो गए हैं। खुद सानिया मिर्जा भी अपनी जोड़ीदार बेथानी सैंड्स के साथ महिला युगल से बाहर हो गई हैं। उन्हें दूसरे दौर के मैच में 6-4 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।
Wimbledon 2021 के मिक्सड डबल्स के अपने मैच में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना शुरुआत से ही काफी शानदार खेल दिखा रहे थे। यही कारण रहा कि दोनों ने 1 घंटे से भी कम समय में इस मैच को समाप्त कर विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली। ब्रिटिश जोड़ी ने पहले सेट में जरूर बोपन्ना और सानिया को कुछ परेशान किया। लेकिन इस सेट के आठवें गेम में भारतीय जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी की सर्विस ब्रेक की और बढ़त बनाते हुए सेट जीता। दूसरे सेट में ब्रिटिश जोड़ी सानिया और बोपन्ना के सामने असहाय से नजर आए और इस सेट में भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ एक गेम ही ब्रिटिश जोड़ी को जीतने दिया। सानिया और बोपन्ना ने लगातार एमिली स्मिथ की सर्विस को ब्रेक की और 4-1 की बढ़त बनाई और फिर लगातार दो गेम जीतते हुए यह सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
Wimbledon 2021: मेदवेदेव अंतिम-16 में पहुंचे
Wimbledon 2021 के सेंटर कोर्ट पर रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक के खिलाफ पहले दो सेट हराने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पांच सेटों तक चले मुकाबले को 6-7(7-3), 3-6, 6-3, 6-3, 6-2 जीता। इस तरह मेदवेदेव ने अपने करियर में पहली बार ग्रैंडस्लैम मैच में पहले दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की और उन्होंने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इस मैच में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। पहला सेट टाई ब्रेकर में गया और सिलिक ने 6-3 से बढ़त ले रखी थी। दूसरे सेट में भी सिलिक ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखा लेकिन दूसरी तरफ हाल ही में ग्रास कोर्ट पर पहली बार मालोर्का ओपन का खिताब जीतकर विंबलडन में खेलने वाले मेदवेदेव ने जोरदार वापसी की।