Us Open आज से, जोकोविच के पास खिताब जीतने का मौका

1038

फेडरर-नडाल सहित कई दिग्गज नहीं उतरेंगे Us Open में कोर्ट पर

दर्शकों को नहीं मिलेगा प्रवेश, चार्टर्ड प्लेन से आएंगे खिलाड़ी

 

नई दिल्ली। कोरोना के कारण तमाम तरह की उठा-पटक के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम Us Open आज से अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुरू होगा। टूर्नामेंट में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यूरोप, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया से खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जाएगा।

हालांकि, टेनिस के प्रशंसकों को इस बात की निराशा है कि रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी जैसे दिग्गज इस बार Us Open नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। फेडरर ने 1999 और नडाल ने 2003 में पहली बार Us Open खेला था। यूएस ओपन खिताब की बात करें, तो फेडरर ने पहला खिताब 2004 और नडाल ने 2010 में जीता था।

भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करें तो 1999 में पहली बार कोई भारतीय Us Open चैंपियन बना था। जब मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति ने जापान की जोड़ीदार के साथ जीत दर्ज की थी। आखिरी बार 2015 में लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से कोई भारतीय यूएस ओपन नहीं जीत सका है।

पेस-सानिया के नाम भी खिताब

लिएंडर पेस 2006 में मेन्स डबल्स स्पर्धा में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ खेलते हुए Us Open चैंपियन बने थे। भारत के लिए तीसरी चैंपियन सानिया मिर्जा थीं। उन्होंने 2014 में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ Us Open फाइनल जीता था। 140 साल के इतिहास में अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 10 खिताब जीते।

सुमित नागल को मिली Us Open में एंट्री

भारत की ओर से सुमित नागल दूसरी बार Us Open में उतर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 1 सितंबर को मेन्स सिंगल्स में अमेरिका के ब्रेडली क्लान से होगा। युवा भारतीय टेनिस स्टार नागल को इस बार ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में सीधे इंट्री मिली है। वे पहली बार सीधे मेन ड्रॉ में खेलेंगे। पिछली बार वे क्वालिफाई करके पहुंचे थे। तब सुमित पहले ही राउंड में उनके ड्रीम प्लेयर रोजर फेडरर से हारे थे।

जोकोविच- कारोलिना को टॉप रैंकिंग

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को Us Open पुरुष एकल में जबकि कारोलिना पिलिस्कोवा को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। ड्रॉ के मुताबिक सर्बिया के जोकोविच पहले दौर में दामिर दजुमहुर से,जबकि चेक गणराज्य की पिलिस्कोवा का सामना अनहेलिना कालिनिना से होगा। डेविड गोफिन भी जोकोविच के हाफ में हैं। जिनका पहले दौर में रील्ले ओपेल्किा से सामना होगा। पांचवी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना 2017 US Open के उपविजेता केविन एंडरसन से होगा।

चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को पहले दौर में स्पेन के रामोस विनोलास की चुनौती से पार पाना होगा। तीसरी वरीयता हासिल दानिल मेदवेदेव 2019 US Open  सेमीफाइनलिस्ट और छठी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्ता डोमिनिक थिएम जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले खेलेंगें। महिलाओं के ड्रॉ में पिलिस्कोवा के क्वार्टर में आठवीं वरीता प्राप्ता पेट्रा मार्टिच और 2016 US Open चैंपियन एंजेलिक कर्बर भी है।

 

Share this…

Leave a Reply