US Open : तीसरे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

0
400

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में नीदरलैंड के टेलोन ग्रीक्सपूर को शिकस्त देकर करियर ग्रैंड स्लैम के अपने सपने को पूरा करने की ओर ठोस कदम बढाया है। जोकोविक 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहला पुरुष खिलाड़ी बनने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। वह इस साल हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया ओपन, क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और ग्रास कोर्ट पर विम्बलडन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम छोटे से कमरों में क्वारैंटाइन, BCCI नाराज

…तो यह उनका 21वीं खिताब होगा

सर्बिया के Novak Djokovic यदि यह खिताब जीत लेते हैं तो यह उनका 21वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। ग्रैंड स्लैम खिताब के मामले में उनके साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल के नाम 20-20 खिताब है। इस साल का ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में Novak Djokovic की यह 23वीं जीत है। वह इन दोनों ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने नाम करने से महज पांच जीत दूर है। जोकोविक ने ग्रीक्सपूर को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी है।

SL vs SA: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका से छीना मैच, अविष्का ने जमाया शतक 

यह मेरा बेहतर प्रदर्शन था 

शीर्ष वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में डेनमार्क के क्वालिफायर होल्गर विटस नोड्सकोव रुने के खिलाफ खेले गए मैच से इस जीत की तुलना करते हुए कहा, ‘मैं सही मानसिकता और एकाग्रता के साथ मुकाबले के लिए आया था। निश्चित रूप से कुछ रात पहले की तुलना में यह मेरा बेहतर प्रदर्शन था।’

Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup

अब Novak Djokovic का मुकाबला केई निशिकोरी से

बता दें कि रुने के खिलाफ Novak Djokovic को एक सेट गंवाना पड़ा था, लेकिन ग्रीक्सपूर के खिलाफ वह पूरी लय में दिखाई दिए। 34 वर्षीय नोवाक का अगले दौर में 2014 के उपविजेता केई निशिकोरी से सामना होगा। उन्होंने कहा कि,’ मैं हमेशा की तरह अच्छा करने के लिए प्रेरित हूं। मैं हर दिन सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहा हूं और देखते हैं कि क्या होता है।’

ये खिलाड़ी भी पहुंचे तीसरे दौर में 

महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी एश बार्टी और अन्य वरीयता प्राप्त अन्य खिलाड़ियों को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जुलाई में विम्बलडन सहित दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन बार्टी, तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता एंजेलिक कर्बर, टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता बेलिंडा बेनसि, दो बार की विम्बलडन खिताब विजेता पेट्रा क्विटोवा और विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज अनास्तासिया पावलुचेनकोवा, रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मारिया सक्कारी, जेसिका पेगुला और एनेट कोंटावेइट जैसी अन्य वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here