US Open: जानिक सिनर की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, अब अल्काराज से होगा महामुकाबला

489
US Open Jannik Sinner enters US Open final, will face Carlos Alcaraz for title, latest sports update
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open: मौजूदा चैंपियन इटली के जानिक सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सिनर ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। अब फाइनल में उनका सामना स्पेनिश सनसनी कार्लोस अल्काराज से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराया था। सिनर अब अपने करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। उन्होंने इससे  पहले दो ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक विंबलडन और एक यूएस ओपन खिताब जीता है।

अल्काराज और सिनर के बीच होगा तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल

Wimbledon: सेमीफाइनल में जोकोविच को मिली हार, यानिक सिनर फाइनल में; अल्काराज से होगा खिताबी मुकाबला

खास बात यह है कि अल्काराज और सिनर के बीच यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब अल्काराज़ ने जीता था, जबकि विंबलडन 2025 में सिनर ने बदला चुकता किया था। आर्थर ऐश स्टेडियम पर खेले गए US Open के सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर को उम्मीद से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। तीन घंटे 20 मिनट तक चले इस मैराथन मैच में फेलिक्स ने दूसरे सेट में जोरदार चुनौती पेश की। हालांकि निर्णायक मौकों पर सिनर ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए जीत सुनिश्चित की और लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

US Open: कार्लोस अल्काराज का धमाका, जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे

अल्काराज जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे

US Open: कार्लोस अल्काराज का धमाका, जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे

इससे पहले खेले गए मुकाबले में कार्लोस अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7/4), 6-2 से हराकर यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह अल्काराज का दूसरा US Open फाइनल होगा। 22 वर्षीय खिलाड़ी अब रविवार को मौजूदा चैंपियन जानिक सिनर या कनाडा के 25वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से भिड़ेंगे। अल्काराज इससे पहले 2022 में न्यूयॉर्क का खिताब जीत चुके हैं और अब वह अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम जीतने की दहलीज पर हैं।

Share this…