US Open: आर्यना सबालेंका बनी महिला एकल चैम्पियन, फाइनल में अनिसिमोवा को दी मात

587
US Open Aryna Sabalenka clinches women's single title, Defeats Amanda Anisimova in final, latest sports update
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open: यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका का सामना अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से था। दोनों प्लेयर्स ने फाइनल तक के सफर में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे खिताबी मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही थी। बेलारूस की 27 साल की खिलाड़ी और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया और उन्होंने फाइनल मैच को सिर्फ 2 सेटों के अंदर खत्म करने के साथ लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।

दूसरे सेट में मिली चुनौती लेकिन टाई ब्रेकर में हासिल की जीत

Madrid Open Tennis : आर्यना सबालेंका ने जीता तीसरा खिताब, गॉफ को सीधे सेटों में हराया

आर्यना सबालेंका और अमांडा अनिसिमोवा के बीच हुए US Open के फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले सेट को सबालेंका ने एकतरफा 6-3 से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे सेट में सबालेंका और अनिसिमोवा की बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसके बाद मुकाबला टाई ब्रेकर तक जा पहुंचा। सबालेंका ने इसके बाद 7-3 के अंतर से जीत हासिल की और फाइनल मुकाबले को 6-3, 7-6 (7/3) से जीतने के साथ खिताब अपने नाम किया। सबालेंका ने इसी के साथ अपने करियर चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता।

Madrid Open Tennis : आर्यना सबालेंका ने जीता तीसरा खिताब, गॉफ को सीधे सेटों में हराया

US Open: जानिक सिनर की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, अब अल्काराज से होगा महामुकाबला

पिछली बार पेगुला को दी थी मात

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पिछली बार US Open के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की ही खिलाड़ी जेसिका पेगुला को मात दी थी। सबालेंका इस साल तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल मैच में पहुंची थी, जिसमें से पिछले 2 बार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनका अनिसिमोवा के खिलाफ रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने अपने दबदबे का पूरा एहसास करवाया। सबालेंका साल 2012-14 के बाद यूएस ओपन का लगातार 2 बार खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं।

Share this…