US Open 2025 : युकी भांबरी ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचे ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में

333
US Open 2025, Yuki Bhambri enters first ever Grand Slam quarter-finals, latest sports news
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2025 : भारत के युकी भांबरी ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल करते हुए US Open 2025 पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भांबरी ने अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ मिलकर जर्मनी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी केविन क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज को मात दी। इंडो-कीवी जोड़ी ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से जीता।

US Open 2025: सेमीफाइनल में जोकोविच-अल्काराज की भिड़ंत

मुकाबले की शुरुआत

US Open 2025 के प्री क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत से ही भांबरी-वीनस ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले ही गेम में उन्हें ब्रेक प्वाइंट मिला, लेकिन क्रावीत्ज-पुएत्ज ने दबाव झेलते हुए सर्विस बचा ली। इसके बाद दोनों जोड़ियों ने लगातार सर्विस होल्ड की और स्कोर 4-4 पर बराबर रहा।

Nations Cup 2025 में भारत को बड़ा झटका, स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर

पहला सेट भांबरी-वेनस के नाम

नौवें गेम में भांबरी-वीनस ने शानदार वापसी करते हुए जर्मन जोड़ी की सर्विस तोड़ी और 5-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने आसानी से अगला गेम जीतकर पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ियों ने जोर लगाया और छठे गेम में भांबरी-वीनस की सर्विस तोड़कर 2-4 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद इंडो-कीवी जोड़ी ने जबरदस्त पलटवार किया। पहले 3-4 तक स्कोर किया, फिर लगातार ब्रेक और शानदार फोरहैंड विनर की बदौलत 5-4 की बढ़त हासिल की।

FIDE Grand Swiss 2025 आज से, खिताब के साथ ही इस खास लक्ष्य पर होंगी प्रज्ञानानंदा की निगाहें

ऐतिहासिक जीत और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

अंतिम गेम में अपनी सर्विस होल्ड करते हुए भांबरी-वेनस ने सिर्फ 1 घंटा 23 मिनट में मैच समाप्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इंडो-कीवी जोड़ी ने यह मुकाबला जीत कर US Open 2025 पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Share this…