US Open 2025 : नाओमी ओसाका ने दी कोको गॉफ को शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में एंट्री

432
US Open 2025, Naomi Osaka defeats Coco Gauff, enters quarter-finals, latest sports news
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2025 : जापान की नाओमी ओसाका ने US Open 2025 2025 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने चौथे दौर में अपनी परंपरागत प्रतिद्धंद्धी अमेरिका की कोको गॉफ को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ओसाका ने पहले ही गेम में ही गॉफ की सर्विस ब्रेक कर दी थी। पूरे मैच में गॉफ ने अनावश्यक गलतियां कीं, जो उनके खेल पर भारी पड़ गईं।

ओसाका का शानदार कमबैक

French Open 2025 : कोको गॉफ बनीं फ्रेंच ओपन की नई मल्लिका, टॉप सीड सबालेंका को हराकर जीता खिताब

नाओमी ओसाका के लिए यह 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में सबसे लंबा सफर है। यूएस ओपन में उन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को खिताबी दावेदारों में शामिल कर लिया है। जीत के बाद उन्होंने US Open 2025 में वापस लौटने को स्पेशल कहा और उम्मीद जताई कि ये सफर आगे भी जारी रहेगा

Hockey Asia Cup : सुपर- 4 में भारत के सामने साउथ कोरिया की चुनौती, बुधवार को होगी भिड़ंत

मुचोवा से होगी अगली भिड़ंत

यूएस ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में ओसाका का मुकाबला चेक गणराज्य की 11वीं वरीय करोलिना मुचोवा से होगा। मुचोवा ने यूक्रेन की मार्टा कोस्त्यूक को 6-3, 6-7 (0-7), 6-3 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया है। मुचोवा फ्लशिंग मीडोज में लगातार तीसरे सेमीफाइनल की तलाश में हैं, ऐसे में यह मुकाबला कड़ा रहने वाला है।

पुरुष और महिला सिंगल्स में शीर्ष दावेदारों का दबदबा

पुरुषों में शीर्ष वरीय यानिक सिनर ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर तेजी से अंतिम-8 में प्रवेश किया। वहीं महिला ड्रा में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 13वीं वरीय एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-3, 6-1 से मात देकर US Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। स्वियातेक दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं।

Share this…