नई दिल्ली। US Open 2022: 6 बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरेना विलियम्स ने US Open 2022 महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर के अपने मुकाबले में सेरेना ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में नंबर दो वरीय एनेट कोंटावेट को 7-6(4), 2-6, 6-2 से शिकस्त दी। मैच के दौरान सेरेना के हर प्वाइंट पर दर्शकों का उन्हें जबर्दस्त समर्थन मिलता दिखाई दिया।
She. Would. Not. Be. Denied. pic.twitter.com/zjtkSLPpva
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2022
40 वर्षीय विलियम्स (Serena williams) ने खचाखच भरे आर्थर ऐश स्टेडियम में एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट (Anett Kontaveit) के सामने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। तीसरे दौर में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की अजला तोमलजनोविक से होगा। सेरेना के पहले मैच के दौरान भी स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ थी और दूसरे मैच में भी यही हुआ। दरअसल, सेरेना ने US Open 2022 से पहले इस बात के संकेत दिए थे कि इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के बाद वो टेनिस से संन्यास ले सकती हैं। यही कारण है कि टेनिस प्रेमी इस सुपरस्टार के किसी भी मैच को लाइव देखने का चांस नहीं छोड़ रहे हैं।
Serena Williams लेंगी टेनिस से संन्यास, इंस्टाग्राम पोस्ट से दिए संकेत
US Open 2022 में करीब 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में सेरेना ने कोंटावेट के खिलाफ बेहतरीन टेनिस खेली। इस दौरान प्लेयर बॉक्स में गोल्फर टाइगर वुड्स और सेरेना की बहन वीनस विलियम्स भी मौजूद थीं। सेरेना ने अपना पहला सेट टाईब्रेक में जीता। हालांकि पहले सेट में मिली हार के बाद कोंटावेट ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए दूसरा सेट 2-6 से अपने नाम किया और मैच को 1-1 सेट की बराबरी पर ला खड़ा किया।
US Open 2022 : दूसरे दौर में राफेल नडाल, एमा रादुकानू बाहर
तीसरे सेट में सेरेना ने ब्रेक की सर्विस
तीसरे सेट की शुरूआत में लग रहा था कि कोंटावेट सेरेना से यह मुकाबला छीन सकती हैं लेकिन सेरेना ने मैच को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया। उन्होंने कोंटावेट की सर्विस ब्रेक करते हुए सेट में 3-0 की बढ़त हांसिल कर ली। इसकें बाद कोंटावेट ने सेरेना की सर्विस ब्रेक कर मैच को 3-1 की स्थिति में ला खड़ा किया। इसके बाद सेरेना ने फिर कोंटावेट की सर्विस ब्रेक की। आखिर में सेरेना ने यह सेट भी 6-2 से जीतकर मैच अपने नाम किया।