नई दिल्ली। US Open 2022: अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेलने उतरीं सेरेना विलियम्स ने US Open 2022 के दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले दौर के मुकाबले में सेरेना ने मोंटेनेग्रो के डंका कोविनिक को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ सानिया ने पहले दौर की मैच जीत के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा है। उन्होंने पहले दौर में 21 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर पुरुष एकल में स्टेफेनोस सितसिपास उलटफेर का शिकार हो गए हैं। सितसिपास को कोलंबियन क्वालिफायर डेनियल गलन ने 0-6, 1-6, 6-3, 5-7 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। सितसिपास खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे।
Reign on. pic.twitter.com/Mdv15IBbxP
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2022
दर्शकों से खचाखच भरे हुए आर्थर ऐश स्टेडियम में सेरेना के समर्थन में “वी लव सेरेना“ के नारे लग रहे थे। मैच से पहले 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स का एक वीडियो चलाया गया, जिसमें उनके करियर और जीवन की उपलब्धियों को दर्शाया गया था। जैसे ही सेरेना कोर्ट पर पहुंची, भीड़ की नारेबाजी से पूरा स्टेडियम गूंजने लग गया।
Japan Open 2022: लक्ष्य सेन और साइना करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, सिंधू की खलेगी कमी
सेरेना विलियम्स का मैच देखने पहुंचे थे दिग्गज
सानिया का मैच देखने के लिए माइक टायसन, ग्लेडिस नाइट और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पहुंचे थे। सेरेना की चार साल की बेटी भी गेस्ट बॉक्स में थी। US Open 2022 में अब विलियम्स बुधवार को दूसरे दौर में एस्टोनियाई दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटेविट से भिड़ेंगी। पहले दौर में जीत के साथ सेरेना ओपन एरा में 20, 30 और 40 के दशक में मैच जीतने वाली चौथी महिला बन गईं। वह वीनस विलियम्स, हॉल ऑफ फेमर मार्टिना नवरातिलोवा और जापान की किमिको डेट जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
Serena’s been collecting #USOpen dubs for a long time 😤 pic.twitter.com/qEsGxNTzaK
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2022
दर्शकों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
मैच समाप्त होने के बाद, विलियम्स को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। विलियम्स ने टीवी पर्सनैलिटी गेल किंग के साथ कोर्ट पर अपने इंटरव्यू के दौरान दर्शकों से कहा, “मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। मैं इस कोर्ट पर और यहां सबके सामने बहुत सहज महसूस करती हूं। जब मैं कोर्ट में पहुंचती हूं तो मैं बस वह सर्वश्रेष्ठ करना चाहती हूं जो मैं उस खास दिन कर सकती हूं।“
World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट और सोनम मलिक करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व
हालेप पहले दौर से ही बाहर
US Open 2022 के पहले दौर में कई उलटफेर हुए। दुनिया की पूर्व नंबर एक सिमोना हालेप साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम से बाहर हो गईं। लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेलते हुए, डारिया स्निगुर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में 6-2, 0-6, 6-4 से मैच जीत लिया। हालेप पहली बार डारिया के खिलाफ खेल रही थीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यूक्रेनी एथलीट ने जीत को अपने देश को समर्पित किया और अपने परिवार और प्रशंसकों को अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।