US Open 2021: राजीव राम और सैलिसबरी ने जीता मेंस डबल्स का खिताब

0
518
Advertisement

नई दिल्ली। यूएस ओपन 2021 (US Open 2021) के मेन्स डब्ल्स के फाइनल का खिताब भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम ने उनके ब्रिटिश जोड़ीदार जो सैलिसबरी के साथ मिलकर अपने नाम कर लिया है।

T20WC 2021 से पहले राशिद खान के कप्तानी छोड़ने पर अफगानिस्तान बोर्ड ने दी यह सफाई

यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब 

विश्व के नंबर-4 राजीव राम और सैलिसबरी की जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 3-6, 6-2, 6-2 से परास्त कर दिया। उनका यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया था। वहीं इस साल वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता थे।

BWF ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट किया रद्द

तीसरे ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके मरे और सोरेस

वर्ल्ड नंबर-7 जेमी मरे और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकी। इससे पहले उन्होंने 2016 में US ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया था। वहीं ब्रूनो सोरेस ने पिछले साल मेट पाविक के साथ यूएस ओपन का मेन्स डबल खिताब जीता था।

Ind vs Eng: बाद में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच !!

डेनियल मेदवेदेव दूसरी बार US Open 2021 के फाइनल में

विश्व के नंबर-2 रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने दूसरी बार US Open 2021 के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह 2019 में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, तब उन्हें फाइनल में शिकस्त सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को मेन्स के खेले गए पहले सेमीफाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर -12 कनाडाई फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-4, 7-5, 6-2 से मात दी।

T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज के टीम का ऐलान, लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट को नहीं मिली जगह 

जोकोविक के पास 21 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

नोवाक जोकोविक के पास 21 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। उन्होंने US Open 2021 के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। शनिवार को US ओपन के खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने अलेक्जेंडर ज्वेरिव को 4-6, 6-2,6-4, 4-6, 6-2 से हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here