US Open 2021: क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

0
769
US Open 2021 Novak Djokovic enters in quarter finals latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। US Open: दुनिया के नंबन वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच US Open के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम-16 में खेले गए मैच में जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबी को मात दी। सर्बियाई स्टार ने इस मुकाबले में ब्रुक्सबी को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।

जोकोविच ने यह मुकाबला पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीता। US Open क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अंतिम आठ में अब जोकोविच का मुकाबला इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा। इस साल यह तीसरी बार है जब ग्रैंड स्लैम मुकाबले में दोनों खिलाड़ी आपस में खेलेंगे।

इससे पहले, US Open ग्रैंड स्लैम में उलटफेर का दौर जारी है। स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पीटर गोजोक्जिक को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। कार्लोस 1990 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले माइकल चांग 1990 में 17 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। US Open क्वार्टरफाइनल में कार्लोस के सामने अब 12वीं वरीय फेलिक्स ऑगर की चुनौती होगी।

ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का चयन आज, ये खिलाड़ी रेस में

महिलाओं के एकल स्पर्धा में 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने एक बार फिर से बड़ा उलटफेर किया है। लेलाह ने इस बार पूर्व चैंपियन और 16वीं रैंकिंग वाली एंजेलिक कर्बर को हराकर बाहर किया। बाएं हाथ की युवा कनाडाई खिलाड़ी ने कर्बर को 4-6, 7-6 (5), 6-2 से हराकर US Open क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में लेलाह के सामने एलीना स्वितोलिना की चुनौती होगी। स्वितोलिना ने अंतिम 16 राउंड में सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराया।

US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

बोपन्ना-इवान प्रीक्वार्टर फाइनल में

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। बोपन्ना-इवान ने मोनाको के ह्यूगो नेस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी को एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से पराजित किया। अब इस जोड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन की जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा। बोपन्ना टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं।

FIFA WC Qualifiers: बेल्जियम ने चेक गणराज्य को किया परास्त

सबलेंका US Open क्वार्टरफाइनल में

दूसरी वरीय आर्यना सबलेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर का मुकाबला जीत लिया है। सबलेंका ने एलिस मर्टेन्स को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। महिला एकल के अन्य मुकाबले में फ्रेंच ओपन की उपविजेता अनास्तासिजा पाव्लुचेंकोवा दस साल बाद US Open के अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहीं। रूस की पाव्लुचेंकोवा ने हमवतन वरवरा ग्रेचेवा को 6-1, 6-4 से हराया।

2019 की चैंपियन बियांका आंद्रिस्कू ने ग्रीट मिन्नेन को 6-1, 6-2 से हारकर यहां लगातार दसवीं जीत दर्ज की। बियांका ने यूएस ओपन में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। अब क्वार्टरफाइनल में वह मारिया सक्कारी से भिड़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here