Transylvania Open Tennis Tournament में एम्मा राडुकानू ने पोलोना हरकोग को दी शिकस्त

0
485
Advertisement
  • नई दिल्ली। एम्मा राडुकानू ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Transylvania Open Tennis Tournament) के पहले दौर में स्लोवेनिया की पोलोना हरकोग को 4-6, 7-5, 6-1 से परास्त कर दिया। यह उनकी छह सप्ताह पहले यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद उनकी पहली जीत है। यही नहीं इस युवा खिलाड़ी की डब्ल्यूटीए टूर में भी यह पहली जीत है। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का संचालन डब्ल्यूटीए या एटीपी टूर नहीं करते हैं।

T20 World Cup : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

WTA में अपनी पहली जीत खुश हूं- एम्मा

Transylvania Open Tennis Tournament में इस जीत के बाद 18 साल की एम्मा राडुकानू ने ट्विटर पर लिखा, ”आज WTA में अपनी पहली जीत दर्ज करके बहुत खुश हूं.” ब्रिटेन की रहने वाली राडुकानू के पिता रोमानियाई हैं। वह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली पहली क्वॉलिफायर थी और इसके दो सप्ताह बाद वह अपने कोच एंड्रयू रिचर्डसन से अलग हो गई थी। इसके बाद वह केवल इंडियन वेल्स में खेली थी, जहां उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

Shoaib Akhtar की एंकर से हुई बहस, LIVE TV पर दिया इस्तीफा 

ग्रेचेवा ने आंद्रिया को दी मात 

Transylvania Open Tennis Tournament में पहले दौर के एक अन्य मैच में रूस की वारवरा ग्रेचेवा ने जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच को 6-4, 2-6, 6-4 से मात दी। बता दें कि राडुकानो क्‍वॉलिफाइंग से शुरुआत करके 18 साल की उम्र में चैंपियन बनी थी। उन्‍होंने कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडीज को सीधे सेटों में शिकस्त देकर महिला यूएस ओपन सिंगल का खिताब जीता था। वह टेनिस इतिहास में पहली क्‍वॉलिफायर हैं, जिन्होंने ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

T20 World Cup : शोएब मलिक ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड

मुझ पर कोई दबाव नहीं 

एम्मा राडुकानू ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मुझ पर कोई दबाव है. मुझे लगता है कि हर किसी को मेरे साथ थोड़ा सब्र रखना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here