शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना ने जीत के साथ की Us Open की शुरूआत

1067

Us Open के पहले मैच में अनेहेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से हराया

 

नई दिल्ली। Us Open की शुरूआत हो गई है। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा ने Us Open में अपने खिताबी अभियान की शानदार शुरूआत की है। पहले मैच में उन्होंने अनेहेलिना कालिनिना को सीधे सैटों में 6-4, 6-0 से मात दी।

कैरोलिना को हालांकि पहला सेट जीतने में संघर्ष करना पड़ा। अनेहेलिना ने आश्चर्यजनक रूप से कैरोलिना को पहले सेट में परेशान किया। लेकिन कैरोलिना अंततः पहला सेट 6-4 से जीतने में सफल रहीं। Us Open के इस मैच के दूसरे सैट में कैरालिना ने बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है। दूसरे सैट को कैरोलिना में तूफानी अंदाज में जीता। उन्होंने पूरे सैट में अनेहेलिना को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। और अंततः मैच को 6-4, 6-0 से अपने नाम किया।

जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

टेनिस के प्रशंसकों को इस बात की निराशा है कि रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी जैसे दिग्गज इस बार Us Open नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। फेडरर ने 1999 और नडाल ने 2003 में पहली बार Us Open खेला था। यूएस ओपन खिताब की बात करें, तो फेडरर ने पहला खिताब 2004 और नडाल ने 2010 में जीता था।

सुमित नागल को मिली Us Open में एंट्री

भारत की ओर से सुमित नागल दूसरी बार Us Open में उतर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 1 सितंबर को मेन्स सिंगल्स में अमेरिका के ब्रेडली क्लान से होगा। युवा भारतीय टेनिस स्टार नागल को इस बार ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में सीधे इंट्री मिली है। वे पहली बार सीधे मेन ड्रॉ में खेलेंगे। पिछली बार वे क्वालिफाई करके पहुंचे थे। तब सुमित पहले ही राउंड में उनके ड्रीम प्लेयर रोजर फेडरर से हारे थे।

 

 

 

 

 

Share this…

Leave a Reply