Tokyo Olympics: सानिया मिर्जा-सुमित नांगल नहीं बना पाए मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह
टोक्यो। Tokyo Olympics: शूटिंग के बाद टेनिस में भारत की झोली पदकों से खाली ही रही। हालांकि सुमित नांगल ने दूसरे दौर में जगह बनाकर भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है लेकिन बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। एकल और युगल में मिली हार के बाद मिश्रित युगल में तो खराब रैंकिंग के कारण भारतीय जोड़ी बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी के साथ टोक्यो में भारतीय टेनिस खिलाड़ियों का अभियान भी औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है।
Tokyo Olympics: #Badminton.. पीवी सिंधु तीसरे दौर में, हांगकांग की चेयुंग को दी शिकस्त
Tokyo Olympics: प्री क्वार्टर फाइनल के शूटऑफ में हारे तरुणदीप राय
दरअसल, नियमानुसार मिश्रित युगल में दोनों खिलाड़ियों की न्यूनतम संयुक्त रैंकिंग 50 से 60 के बीच ही रहने की उम्मीद थी। मिश्रित स्पर्धा के लिए प्रविष्टियों को मंगलवार को ही फाइनल किया गया था। सानिया मिर्जा और सुमित नागल को मिक्स्ड डबल्स में भारत की तरफ से उतरना था। लेकिन दोनों की संयुक्त रैंकिंग 153 थी। जो ओलंपिक की प्रविष्टि के हिसाब से काफी खराब थी। यही कारण रहा कि यह जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह बनाने में असफल रही। मिश्रित युगल में संयुक्त रैंकिंग के हिसाब से टॉप-16 जोड़ियां उतरती हैं। ऐसे में भारत को यहां भी निराशा ही हाथ लगी।
Tokyo Olympics: #Boxing…तो 9 साल बाद लवलिना बन सकती हैं दूसरी मेरीकॉम
Tokyo Olympics: #Hockey.. ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया, ओलंपिक से विदाई तय
इससे पहले सुमित नांगल ने एकल मुकाबलों का पहला दौर जीतकर उम्मीद जताई थी। हालांकि दूसरे दौर में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 डेनियल मेदवेदेव से हुआ। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला युगल में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं। ऐसे में टोक्यो में भी टेनिस स्पर्धाओं में भारत के हाथ कुछ नहीं लगा।