US Open 24 अगस्त से, डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर और सबालेंका खिताबी दौड़ में उरतेंगे

757
The 2025 US Open main draw, Jannik Sinner, Aryna Sabalenka, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। US Open 2025 : साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट US Open 2025 आगामी 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने उन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जो इस ग्रैंड स्लैम में खिताबी अभियान की दौड़ में शामिल होंगे। इनमें 18 पर्वू ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन शामिल हैं, जिनमें से 10 यूएस ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। इस साल के खिताबी अभियान में शामिल दिग्गजों ने डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर और आर्यना सबालेंका भी शामिल हैं।

यूएस ओपन में 14 जुलाई तक की वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर सीधा प्रवेश दिया गया है। पुरुषों के लिए कटऑफ 101 और महिलाओं के लिए 99 नंबर था। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने हाल में विंबलडन फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लाेस अल्काराज को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

AUS vs WI: शर्मनाक हार के बाद इंडीज क्रिकेट में घमासान, लारा-विवियन रिचर्ड्स के साथ बुलाई आपात बैठक

Wimbledon: ऐतिहासिक जीत के साथ सेमीफाइनल में जोकोविच, अब विश्व नं. वन सिनर से होगा मुकाबला

दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी आर्यना सबालेंका विंबलडन के सेमीफाइनल में अमांडा अनिसिमोवा से हार गईं, जो सातवें नंबर पर हैं और शीर्ष आठ में शामिल चार अमेरिकी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। अमेरिका के सर्वाधिक 30 खिलाड़ियों (16 महिला, 14 पुरुष) को US Open 2025 में सीधे प्रवेश मिला है।

Share this…