Tennis : French Open के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए सुमित नागल

799
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल भी फ्रेंच ओपन (French Open) क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से वो इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए। हरियाणा के ​इस युवा खिलाड़ी को क्ले कोर्ट के इस प्रमुख टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले में बुधवार रात चिली के अलेजांद्रो ताबिलो से 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Football : Uefa ने रीयल मैड्रिड, बार्सिलोना और जुवेंटस के खिलाफ की कार्रवाई

सुमित की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी खत्म

करीब डेढ़ घंटे तक चले इस मुकाबले में नागल ने वर्ल्ड रैंकिंग में अपने से 23 पायदान नीचे 146वें स्थान पर काबिज ताबिलो की दो बार सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवाई। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी समाप्त हो गया। रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Corona का असर : मीरा को टोक्यो में ओलंपिक की तैयारियों से रोका

रोहन और दिविज शरण फ्रेंच ओपन के डबल्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अब फ्रेंच ओपन में मेंस डबल्स के मुख्य ड्रॉ में भारत का प्रति​निधित्व करेंगे। इन दोनों के लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग अंक हासिल करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि 10 जून तक की आधिकारिक रैंकिंग से यह तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)में भाग लेगा।

ICC ODI Ranking : बांग्लादेश के गेंदबाजों को फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

सानिया मिर्जा नहीं लेगी इस टूर्नामेंट में भाग 

वहीं सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, क्योंकि वह विंबलडन चैंपियनशिप में प्रवेश के लिए अपनी ‘विशेष रैंकिंग’ का उपयोग करना चाहती हैं।

Share this…

Leave a Reply