Tennis: कैनेडियन ओपन के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना

0
647

नई दिल्ली। भारत के युगल Tennis खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी टोरंटो में एटीपी मास्टर्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार शाम खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और डोडिग की जोड़ी ने सिमोन बोलेली (Simone Bolelli) और मैक्सिमो गोंजालेज (Maximo Gonzalez) को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

India vs England Live: पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल ने ठोका शतक

बोपन्ना और डोडिग को टूर्नामेंट में 8वीं वरीयता दी गई है। क्वार्टर फाइनल में अब यह जोड़ी राजीव राम – जो सेल्सबरी और एंड्री गोलूबेव – एंड्रियास मिज़ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

डोडिग पूर्व यूएस ओपन (US Open Tennis Grand slam) चैंपियन मारिन सिलिच के साथ टोक्यो 2020 में पुरुष युगल में रजत पदक जीत चुके हैं। सभी क्रोएशियाई खिलाड़ियों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में मेट पाविक ​​(Mate Pavic) और निकोला मेक्टिक (Nikola Mektic) ने सिलिच-डोडिग को 6-4, 4-6, 10-6 से हराया था। जबकि इसके उलट बोपन्ना टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाए थे। ऐसे में वो अब एक बार फिर अपने खेल को पटरी पर लाने में जुटे हैं। बोपन्ना का इस सीजन में अब तक 9-16 का जीत-हार का रिकॉर्ड था और उन्होंने अभी तक डबल खिताब नहीं जीता है।

Team India: दो महिला क्रिकटरों ने बीच में छोड़ी इंग्लैंड की क्रिकेट लीग, जानिए वजह

29 अगस्त को नहीं होगा National Sports Awards समारोह, जानिए वजह

फ्रेंच ओपन के बाद प्रदर्शन में गिरावट

बोपन्ना ने जून में फ्रेंच ओपन (French Open Tennis Grand slam) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इसके बाद वो अन्य प्रमुख आयोजनों में अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। बोपन्ना विंबलडन (भारतीय दिविज शरण के साथ) और ऑस्ट्रेलियन ओपन (बेन मैकलाचलन के साथ) के शुरुआती दौर में हार गए थे। बोपन्ना और दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी डोडिग ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन ओपन में इस साल पहली बार टीम बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here