Tata Open Maharashtra 2022: युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी

0
417
Advertisement

नई दिल्ली। 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र (Tata Open Maharashtra 2022) में  रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि युकी भांबरी का सफर एकल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई है। इसके साथ ही उनका सफर समाप्त हो गया। बोपन्ना और रामकुमार ने गुरूवार को यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर और चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली की चुनौती को 7-6 (7-3), 7-6 (7-4) से समाप्त किया।

U-19 World Cup में कासिम अकरम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

बोपन्ना और रामकुमार का सामना सादियो और फैबियन से होगा

दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के रूप में बोपन्ना और रामकुमार एक साथ अपना दूसरा एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और रामकुमार का सामना सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल से होगा।

Beijing Winter Olympics का आगाज आज से, भारत से महज एक  एथलीट

एक अन्य भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में खेलेगी

एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की एक अन्य भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में खेलेगी क्योंकि उनके विरोधी जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवुओरी चोट के कारण अंतिम आठ मैच से हट गए। वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बालाजी और वर्धन की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में बुधवार रात स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे और पूरव राजा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से  परास्त कर दिया।  युकी का सफर एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मैच में हार के साथ समाप्त हो गया। भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक युकी को आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया ने 6-3, 6-2 से परास्त कर दिया।

Laver Cup में फिर खेलेंगी फेडरर और नडाल की जोड़ी

एलियास येमेर ने असलान करात्सेव को हराया

इससे पहले स्वीडन के एलियास येमेर ने शीर्ष वरीय और विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव को सीधे सेटों में शिकस्त देकर एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफायर से प्रवेश करने वाले 25 वर्षीय येमेर ने एक घंटे 36 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में करात्सेव को 6-2, 7-6 (7-3) से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here