नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को Australian Open 2021 में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। ऐसे में अब नागल 8 फरवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि आयोजकों की तरफ से वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले सारे खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सुमित नागल के नाम की पुष्टि की है।
I am very thankful to all the people who put effort in helping me get a wild card for the 2021 Australian Open
Thanks to Tennis Australia for all their effort to make this slam possible in this circumstances pic.twitter.com/1Sbv8tVVyD
— Sumit Nagal (@nagalsumit) December 27, 2020
वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने के बाद सुमित नागल ने ट्वीट कर कहा, मैं उन सभी लोगों का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने Australian Open 2021 में मुझे वाइल्ड कार्ड दिलवाने में मेरा सहयोग किया। टेनिस ऑस्ट्रेलिया का भी धन्यवाद, जो कोरोना महामारी से उपजे हालातों के बीच भी ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
ISL 2020: Kerala Blasters ने हैदराबाद FC को हराया
Australian Open 2021: खिलाड़ियों को रहना होगा 14 दिन क्वारैंटाइन
Australian Open में खेलने आने वाले खिलाड़ियों को मेलबर्न में 14 दिनों तक क्वारैंटाइन रहना होगा। विक्टोरिया सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी है। विक्टोरिया सरकार ने एक अधिकृत बयान जारी कर कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इस बात का समर्थन किया है। उनकी टीम टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर Australian Open टूर्नामेंट के दौरान काम करेगी, ताकि खिलाड़ियों और स्टाॅफ को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके। सूत्रों का कहना है कि क्वारैंटाइन जरूरी होने के कारण यह जरूरी है कि सभी खिलाड़ी जनवरी के मध्य तक ही मेलबर्न पहुंचे। इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन स्थल मेलबर्न पार्क में अधिकतम पांच घंटे अभ्यास करने की छूट होगी।
IND vs AUS 2nd Test LIVE: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, लाबुशेन भी पवेलियन लौटे
टूर्नामेंट में नडाल और जोकोविक भी होंगे शामिल
Australian Open का आयोजन 8 से 21 फरवरी तक होगा। पहले यह 18 से 31 जनवरी तक होना था। क्वालिफाइंग मुकाबले दोहा (कतर) में खेले जाएंगे। यह 10 से 13 जनवरी के बीच होंगे। तीन वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से शुरु होंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। Australian Open 2021 टूर्नामेंट के डायरेक्टर क्रेग टिले के अनुसार साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, नाओमी ओसाका, एश्ले बार्टी और सेरेना विलियम्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे।