चौथे दौर में प्रवेश के लिए Roger Federer को करना पड़ा था संघर्ष
पेरिस। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी Roger Federer ने रविवार को यहां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया। अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे फेडरर तीसरे दौर का मैच कड़े संघर्ष में जीतने के बाद चौथे दौर में पहुंचे थे। 39 वर्षीय फेडरर ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर यह टूर्नामेंट बीच में छोड़ा है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट खेलने से पहले अपने दायें घुटने के दो ऑपरेशन करा चुके थे।
T20 World Cup: भारत से शिफ्ट होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिए संकेत !!
Roger Federer ने कहा, ‘मैंने अपनी टीम से बातचीत करने के बाद फैसला किया कि मुझे फ्रेंच ओपन से हटने की जरूरत है। घुटने के दो ऑपरेशन और एक साल से ज्यादा रिहैब में समय गुजारने के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मुझे अपने शरीर की स्थिति के बारे में सुनना चाहिए। मैं सुधार की स्थिति में खुद को जबरदस्ती नहीं ढकेल सकता। मैंने इस टूर्नामेंट में तीन कड़े मुकाबले खेले हैं। टेनिस कोर्ट पर वापसी करने से अच्छा कोई दूसरा अहसास नहीं है।’
Cricket : हसन तिलकरत्ने को बनाया श्रीलंका महिला टीम का हेड कोच
Roger Federer ने फ्रेंच ओपन के शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि वह जानते हैं कि उनके पास यह खिताब जीतने का कोई मौका नहीं है और उन्हें इसके लिए कड़ा संघर्ष भी करना पड़ेगा। यह तीसरे दौर के मैच से देखने को भी मिल गया। शुक्रवार देर रात को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में एक समय लग रहा था कि फेडरर 2004 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन आखिर में वह 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6, 6-7, 7-6, 7-5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।
KKR को बड़ा झटका, IPL 2021 के बाकी बचे मैच नहीं खेलेगा ये धुरधंर खिलाड़ी
Roger Federer ने पुरुष सिंगल्स का यह मुकाबला तीन घंटे और 39 मिनट में अपने नाम किया था। फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहे थे। रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन का खिताब जीतने वाले फेडरर ने यह आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वह 28 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं।