…तो इस वजह से Wimbledon से बाहर हुई सिमोना हालेप

0
504

नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन सिमोना हालेप ने बाएं पैर की पिंडली में चोट के कारण शुक्रवार को विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट(Wimbledon Tennis Tournament) से हटने का फैसला किया है। हालेप विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है लेकिन विम्बलडन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलती क्योंकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज नाओमी ओसाका पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गई हैं।

WTC के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया का इन 6 टीमों से होगा मुकाबला

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से नहीं हुआ था Wimbledon

हालेप को यह चोट मई में इटैलियन ओपन के दौरान लगी थी। उनका लक्ष्य फ्रेंच ओपन से वापसी करने का है। वह 2018 में फ्रेंच ओपन चैंपियन बनी थीं। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल विम्बलडन (Wimbledon) का आयोजन नहीं हुआ था।

भारतीय गोल्फर उदयन माने खेल सकते हैं Tokyo Olympic

ड्रॉ जारी होने से पहले ही Wimbledon से हटने का कर दिया ऐलान

हालेप ने 2019 में फाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराया था विम्बलडन आगामी सोमवार से शुरू होगा लेकिन हालेप ने ऑल इंग्लैंड क्लब में ड्रॉ जारी होने से पहले ही टूर्नामेंट से हटने का ऐलान कर दिया।

टोक्यो से पहले Shooting World Cup में शूटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन

ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी सानिया मिर्जा

अगले माह यानी जुलाई महिने में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)  का आगाज होगा। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा Tokyo Olympic में हिस्सा लेते ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। वह भारत की ओर से पहली ऐसी महिला होंगी, जिसने चार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया हो। सानिया ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचती हैं कि वह कब तक खेलना जारी रखेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here