Adelaide International Tournament में सानिया ने जीत के साथ किया आगाज, रोहन और रामकुमार भी जीते

0
341

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए मंगलवार का दिन बहुत अच्छा रहा। सानिया मिर्जा के अलावा रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ATP और WTA टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच जीतने में सफल रहे। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल (Adelaide International Tournament) के पहले राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज की है। सानिया ने महिला युगल के प्री-क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर दूसरी वरीयता प्राप्त गैबरिएला डबरोस्की और जियुलियाना ओलमोस की जोड़ी को मात दी। दूसरी ओर, पुरुषों में रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत की।

Ranji Trophy 2022: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी टीम में शामिल 

सानिया और नादिया ने की शानदार वापसी 

Adelaide International Tournament में सानिया और नादिया की जोड़ी मैच के पहले सेट में 1-6 से हार गई थी। इसके बाद दोनों ने शानदार वापसी की। सानिया-नादिया ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में मैक्सिको की ओलमोस और कनाडा की डबरोस्की ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, सानिया और नादिया की जोड़ी कड़े संघर्ष के बाद तीसरे सेट को 10-8 से अपने नाम करने में सफल रही।

Ind vs SA 2nd Test LIVE : लॉर्ड ठाकुर ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, एल्गर 28 रन बनाकर OUT

रामकुमार और रोहन भी जीते 

रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने अमेरिका के जेमी सेरेटनी और ब्राजीन के फर्नांडो रोमबोली की जोड़ी को 6-2, 6-1 से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही रामकुमार और बोपन्ना प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। वहां उनका मुकाबला अमेरिकी जोड़ी नाथानियल लेमोन्स और जैक्सन बिथ्रो की जोड़ी से होगा।

NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश की पकड़ मजबूत, कीवी टीम मुश्किल में फंसी

रामकुमार और रोहन ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

मैच जीतने के बाद रामकुमान ने कहा कि हमारा मैच शानदार रहा। हम बेहतरीन तरीके सर्व और रिटर्न कर रहे थे। हम एक साथ बेहतर खेले और प्लानिंग के अनुसार काम किया। हमने पहले एक साथ अभ्यास किया था। उसका फायदा इस मैच में मिला। हमेशा बोपन्ना के साथ खेलने में मजा आता है। वे काफी अनुभवी हैं। उन्होंने मेरी काफी मदद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here