मेलबर्न। Australian Open 2023: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है। आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने एन स्कुप्स्की और डी क्रॉक्जिक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6, 6-7, 10-6 से मात दी। अब मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल खिताब से महज एक कदम दूर है। इससे पहले सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में वॉकओवर मिल गया था। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी तीसरी वरीयता वाली जोड़ी को मात दी और फाइनल में जगह बनाई है।
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को Australian Open 2023 में मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था। भारतीय जोड़ी को लातविया की येलेना ओस्टापेंको और स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज की जोड़ी के खिलाफ खेलना था, उन्हें वॉकओवर मिल गया। ओस्टापेंको और हर्नांडेज ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी खिताब के और ज्यादा करीब पहुंच गई है।
अंतिम आठ के लिए करना पड़ा कड़ा संघर्ष
इससे पहले सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने उरुग्वे के एरियल बेहर और जापान के मकाटो निनोमिया की जोड़ी को कोर्ट 7 पर 6-4, 7-6 (11-9) से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी। Australian Open 2023 की शुरुआत से पहले सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम होगा। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार का सपना होगा कि एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करे।
युगल में हार गई थीं सानिया
सानिया अपनी महिला युगल स्पर्धा में कमाल नहीं कर सकीं। Australian Open 2023 में वह दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं। मिर्जा और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार अन्ना डेनिलिना को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एंहेलिना कलिनिना के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।