Russia Ukraine War : रूस के खिलाफ उतरी यूक्रेन की स्वितोलिना, पोटापोवा को दी मात

0
266

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध चल रहा है। रूस ने यूकेन की राजधानी कीव और खारकीव सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है। खेल जगत में रूस का जमकर विरोध हो रहा है। फीफा ने वर्ल्‍ड कप से रूस को बाहर कर दिया है तो कई और फेडरेशन ने भी रूस को निलंबित कर दिया है।

India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन

स्वितोलिना ने अनास्तासिया पोटापोवा को हराया 

Russia Ukraine War के बीच यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय रूस की खिलाड़ी के खिलाफ मैदान पर उतरी और मुकाबले में करारी शिकस्‍त दी। मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में स्वितोलिना ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 6-1 से करारी मात दी।

Ind vs SL : 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मोहाली टेस्ट, BCCI ने दी अनुमति

पहले दी थी रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के खिलाफ न खेलने की चेतावनी

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के इंटरनेशनल टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में अपने देश का नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकते, वह इन देशों के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेगी।

Team India जून में आयरलैंड का करेगी दौरा, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे

नेशनल फ्लेग के उपयोग पर लगाई थी रोक 

टेनिस की संचालन संस्थाओं ने इसके बाद बयान जारी करके कहा था कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्वितलोना ने कहा कि आज मेरे लिए विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिए एक मिशन पर थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here