#FrenchOpen: जोकोविच की आसान जीत, दूसरे दौर में पहुंचे

0
708

स्वीडन के मिकाइल येमर को सीधे सेटों में दी मात

नई दिल्ली। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविक साल 2020 में जबर्दस्त फाॅर्म में चल रहे हैं। हालांकि यूएस ओपन से उन्हें शर्मनाक तरीके से बाहर होना पड़ा था। उस विवाद को भूलते हुए जोकोविक ने आज फ्रेंच ओपन में अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। जोकोविक ने स्वीडन के मिकाइल येमर को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

जोकोविक ने पहले सेट में येमर को कोई भी गेम नहीं जीतने दिया। दूसरे सेट में येमर अपनी दो सर्विस बचाने में कामयाब रहे लेकिन सेट अंततः 6-2 से अपने नाम किया।

जोकोविक का इस साल जीत का रिकाॅर्ड 31-1 का है। पिछले सप्ताह ही पांचवा रोम मास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर वो फ्रेंच ओपन खेलने पहुंचे हैं। जोकोविक की कोशिश रहेगी कि वो फ्रेंच ओपन जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम का डबल पूरा करें।

वहीं मिकाइल येमर जर्मन और इटेलियन ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद यहां पहुंचे थे। येमर दोनों ही टूर्नामेंट्स में मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।

डोडिन को हराकर क्वितोवा दूसरे दौर में

पेत्रा क्वितोवा, किकि बर्टेंस और कैटरीना सिनिकोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चोट के चलते पिछले साल टूर्नामेंट से बाहर रहने वाली चेक गणराज्य की क्वितोवा ने फ्रांस की ओसियने डोडिन को 6-3,7-5 से हराकर रोलां गैरां पर जीत के साथ वापसी की।

अगले दौर में क्वितोवा का सामना इटली की जैसमीन पौलिनी से होगा, जिन्होंने स्पेन की अलियोना बोलसोवा को 6-4,6-3 से मात दी। किकि ने कैटरीना जवात्सका को 2-6,6-2,6-0 से, सिनिकोवा ने लॉरेन डविस को 7-6,6-2 से, सारा ईरानी ने मोनिका पुइग को 6-2,6-1 से और बर्नार्ड पेरा ने सिसी बेलिस को 7-6,6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here