Roger Federer के संन्यास पर भावुक हुए दिग्गज, सोशल मीडिया पर लिखे इमोशनल पोस्ट

0
656
Roger federer retirement rafael nadal serena williams sachin tendulkar writes emotional post
Advertisement

नई दिल्ली। Roger Federer के संन्यास के ऐलान ने उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक का दिल तोड़ दिया है। जो खिलाड़ी कल तक कोर्ट पर फेडरर के खिलाफ खेलते थे, वो भी अब उनकी अनुपस्थिति की कल्पना तक नहीं कर पा रहे हैं। फेडरर के संन्यास के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर भावनाओं का ज्वार आ गया है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस लेजेंड को सलाम कर रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि Roger Federer के साथी खिलाड़ी और दूसरे खेलों के दिग्गजों ने भी इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को शानदार करियर के लिए बधाई दी। फेडरर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी समझे जाने वाले राफेल नडाल ने भावुक पोस्ट लिखा। वहीं सेरेना विलियम्स ने फेडरर का रिटायरमेंट क्लब में स्वागत किया।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

मैं चाहता था ये दिन कभी ना आएः नडाल

Roger Federer के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे राफेल नडाल ने भी अपने दोस्त के लिए भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रोजर माय फ्रेंड माय राइवल, मैं नहीं चाहता था कि यह दिन कभी आए। यह दिन मेरे और टेनिस को चाहने वालों के लिए दुख देने वाला साबित हुआ है। यह मेरी खुशक़िस्मती थी कि मैं इन सालों में आपके साथ कोर्ट पर और उसके बाहर भी इतने शानदार लम्हें जी पाया।’

रिटायरमेंट क्लब में आपका स्वागत हैः सेरेना

हाल ही में टेनिस को अलविदा कहने वालीं सेरेना विलियम्स ने भी Roger Federer को उनके भविष्य के लिए बधाई देते हुए उनका अपने क्लब में स्वागत किया। सेरेना ने फेडरर के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मैं परफेक्ट तरीके से यह चीजें लिखना चाहती थीए ठीक उसी तरह से जैसे आपने अपने करियर को अलविदा कहा। हमारे रास्ते एक जैसे थे। आपने करोंड़ों लोगों को इस खेल के लिए प्रेरित किया। मैं आपको बधाई देती हूं और यह जानने के लिए बेताब हूं कि आप आगे क्या करने वाले हैं। रिटायरमेंट क्लब में आपका स्वागत है रोजर फेडरर।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams)

शानदार यादों के लिए शुक्रियाः सचिन तेंदुलकर

दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ‘क्या शानदार करियर रहा आपका Roger Federer। हमें आपसे और आपके टेनिस खेलने के अंदाज से मोहब्बत हो गई और टेनिस आदत बन गया। आदत रिटायर नहीं होती वह हमारा हिस्सा बन जाती हैं। शानदार यादों के लिए शुक्रिया।’

24 साल महज 24 घंटे लगते हैं

फेडरर ने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर किया। Roger Federer ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने फैंस और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। फेडर ने लिखा,’’मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है।’’

Chennai Open 2022: कर्मन और रुतुजा हारीं, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

उन्होंने लिखा, ’’पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है।’’

World Wrestling Championships 2022: मैडल से चूकीं निशा दहिया, नवीन रेपचेज राउंड में

फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वो 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। अब ये रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं, नोवाक जोकोविच के नाम 21 खिताब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here