Roger Federer: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान

0
342
Roger Federer announces retirement from Tennis Sports Breaking news Today
Roger Federer.. Image Credit: The Guardian
Advertisement

नई दिल्ली। Roger Federer: टेनिस वर्ल्ड के महानतम खिलाड़ियों में से एक और पूर्व नंबर एक Roger Federer (रोजर फेडरर) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। फेडरर 24 साल के अपने शानदार करियर का आखिरी मुकाबला अगले हफ्ते से शुरू हो रहे लेवर कप में खेलेंगे। यह उनका अंतिम ATP इवेंट होगा। फेडरर ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

फेडरर के नाम 20 ग्रैंडस्लैम हैं। साल 2009 में Roger Federer ने सैमप्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंडस्लैम उन्होंने 8 बार जीता है, जो एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा फेडरर अपने करियर में 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 5 यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं। जबकि क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला फ्रेंच ओपन उन्होंने एक बार जीता है।

गुरूवार देर शाम Roger Federer ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान किया। फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं, नोवाक जोकोविच के नाम 21 खिताब हैं।

2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने

फेडरर पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे। लगातार 17वें साल फेडरर ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रुपए की रही है। उनकी ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स को घटाकर है। फेडरर ने अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट में शिरकत करके हासिल की है।

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने भी किया टीम का ऐलान

पिछले साल जून से ही कोर्ट से बाहर हैं Roger Federer

2021 के जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद Roger Federer ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है। घुटने की चोट के कारण बीते करीब दो साल में उनका अधिकांश समय कोर्ट से बाहर ही बीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here