Rafael Nadal चोटिल, फ्रेंच ओपन में खेलने पर संशय

0
337
Rafael Nadal injured, doubts playing in French Open 2022 latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Rafael Nadal: स्पेनिश टेनिस दिग्गज राफेल नडाल के प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल को पसली की हड्डी में चोट लग गई है। इस कारण उन्हें अब टेनिस कोर्ट से 4-6 हफ्ते तक दूर रहना होगा। 35 वर्षीय नडाल ने खुद अपनी चोट की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने स्पेन में जांच कराई थी, इसमें यह साफ हुआ कि उनकी बाईं पसली में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इसी वजह से उन्हें टेनिस कोर्ट से दूर रहना होगा।

WTT Contender 2022: फाइनल में पहुंची साथियान-मनिका की जोड़ी

गौरतलब है कि नडाल (Rafael Nadal) को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वह इस रविवार को फाइनल मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज से दो सेटों में हार गए थे। फ्रिट्ज के खिलाफ मैच में नडाल सहज नहीं दिख रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था।

IPL 2022: बायो बबल तोड़ा तो टीमों को लगेगा करोड़ों का फटका

नडाल ने ट्विटर पर लिखा, “यह अच्छी खबर नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं दुखी हूं क्योंकि इस सीजन की अच्छी शुरुआत के बाद मुझे यह देखना पड़ा। मैं सीजन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से में अच्छा महसूस कर रहा था और अच्छे नतीजे भी हासिल कर रहा था। लेकिन मैं हमेशा से ही जुझारू रहा हूं और अब मैं धैर्य रखूंगा और चोट से उबरने के बाद और कड़ी मेहनत करूंगा।”

IPL 2022 Update: पहला मैच मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

नडाल (Rafael Nadal) की चोट से उनके प्रशंसकों को भी खासी निराशा हुई है। कुछ समय पूर्व ही नडाल ने रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम जीता था और वो अच्छी फॉर्म में चल रहे थे। ऐसे में फ्रेंच ओपन में भी उनके प्रशंसक उनसे खिताबी जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अब इस चोट के कारण नडाल को कुछ सप्ताह कोर्ट से दूर रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here