French Open: फाइनल में Nadal, तोड़ सकते हैं फेडरर का रिकाॅर्ड

0
736
rafael nadal enters in final of french open 2020
Image Credit: REUTERS/Gonzalo Fuentes
Advertisement

सेमीफाइनल में Rafael Nadal ने सीधे सेटों में दर्ज की जीत

नई दिल्ली। रोलां गैरां के बादशाह Rafael Nadal ने डिएगो श्वार्टजमेन के खिलाफ सेमीफाइनल में लगातार सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकार्ड 13वें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। Nadal को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से अच्छी चुनौती मिली, लेकिन फिर भी वह 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज करके 13वीं बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

फाइनल में Rafael Nadal का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और यूनान के पांचवें वरीय स्टेफनोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल यहां 13वां खिताब जीतने पर रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। यह उनकी रोलां गैरां पर 100वीं जीत भी होगी।

Rafael Nadal का फ्रेच ओपन में रिकॉर्ड 99-2 हो गया है। वह कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकॉर्ड 25-0 है। उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते, लेकिन श्वार्टजमैन के खिलाफ कोर्ट फिलिप चैरटियर पर खेले गए मैच उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। पहले सेट में नडाल ने एक बार अपनी सर्विस गंवाई और इसके अलावा तीन अन्य अवसरों पर उन्होंने ब्रेक प्वॉइंट बचाए। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने इससे पहले रोलां गैरां पर अपने पिछले 12 सेमीफाइनल में कभी पहला सेट नहीं गंवाया और उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखा।

KXIP मैदान में उतार सकता है इस धाकड़ बल्लेबाज को

RCB से हारे तो इस कारण संकट में आएगी CSK

इस सेट में लंबी रैलियां देखने को मिली। Nadal ने दूसरे और चौथे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी, लेकिन इस बीच तीसरे गेम में उन्होंने अपनी सर्विस भी गंवाई। दूसरे सेट में उन्होंने अर्जेंटीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने तीसरे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी और फिर नौवें गेम में भी ब्रेक प्वॉइंट लेकर ये सेट अपने नाम किया।

श्वार्टजमैन ने तीसरे सेट में भी कड़ी चुनौती पेश की। एक समय वह 1-3 और फिर 2-4 से पीछे थे लेकिन आखिर में इसे 5-5 से बराबर करने में सफल रहे। नडाल ने 11वें गेम में तीन ब्रेक प्वॉइंट बचाए और फिर टाईब्रेकर में आसान जीत दर्ज की। अर्जेंटीना के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में Rafael Nadal को हराया था, लेकिन यह उनकी 11 मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों 10वीं हार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here