… तो Wimbledon 2021 के क्वार्टर फाइनल में होंगे सौ फीसदी दर्शक

0
648

नई दिल्ली। विंबलडन 2021(Wimbledon 2021) के सेंटर और नंबर एक कोर्ट पर सिंगल क्वार्टर फाइनल से क्षमता के शत-प्रतिशत दर्शकों को आने को अनुमति दी जा सकती है। यह व्यवस्था टूर्नामेंट के अंत तक कायम रहेगी। Wimbledon के आयोजक आल इंग्लैंड क्लब ने रविवार को कहा कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से यह ब्रिटेन में पहली बार होगा, जब किसी खेल टूर्नामेंट के दौरान आउटडोर स्टेडियम में क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने को मंजूरी दी जाएगी। कोरोना महामारी के बढ़ने के कारण 2020 में विंबलडन को रद्द कर दिया गया था। ऐसा 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया।

Tokyo Olympics में ऑस्ट्रेलिया के 472 खिलाड़ी लेंगे भाग

सरकार की स्वीकृति के बाद फैसला

क्लब ने कहा कि Wimbledon 2021 चैंपियनशिप के पहले सप्ताह के सफल आयोजन और सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद दो मुख्य कोर्ट पर दर्शकों की संख्या में इजाफा किया जाएगा जो अभी 50 प्रतिशत है। सोमवार को चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मंगलवार से महिलाओं जबकि बुधवार से पुरुषों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल शुरू होंगे। महिलाओं का फाइनल शनिवार जबकि पुरुषों का 11 जुलाई को होगा।

Wimbledon 2021: दूसरे दौर में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की आसान जीत

दर्शकों को देनी होगी अपनी कोविड-19 स्थिति की जानकारी

Wimbledon 2021 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले क्लब ने कहा था कि वे सिर्फ दो एकल फाइनल के लिए ही सौ फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देगा। सेंटर कोर्ट की क्षमता 14,979 की है जबकि नंबर एक कोर्ट पर 12,345 दर्शक एक साथ मुकाबला देख सकते हैं। दर्शकों को हालांकि प्रत्येक दिन टूर्नामेंट देखने के लिए पहुंचने पर अपनी कोविड-19 स्थिति की जानकारी देनी होगी। उनका कोविड परीक्षण पिछले 48 घंटे में या तो नेगेटिव होना चाहिए या फिर उनका टीकाकरण पूरा हो गया हो। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here