Novak Djokovic का वीजा फिर रद्द, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे !!

0
514
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दूसरी बार उनका वीजा रद्द किया था। इसके खिलाफ जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियाई अदालत में अपील की थी और अब सुनवाई से पहले उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया है। जोकोविक के वकील ने यह जानकारी दी है। अब ऑस्ट्रेलियाई अदालत यह तय करेगी कि जोकोविक कोरोना का टीका लगवाए बिना ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं या नहीं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक ने दूसरी बार नोवाक जोकोविक का वीजा रद्द करते हुए कहा था कि उन्होंने जनहित में यह कदम उठाया है।

India Open 2022: इरा को शिकस्त देकर तीसरे राउंड में पहुंची PV Sindhu

….तो अगले तीन साल के लिए हो जाएगा का वीजा रद्द

Novak Djokovic के वकील ने इस मामले पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार का यह फैसला तर्कहीन है। इसके खिलाफ अदालत में अपील की गई है। शनिवार और रविवार को इस पर सुनवाई होगी। ऑस्ट्रेलियन ओपेन में मुख्य दौर की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है। इसमें भाग लेने के लिए जोकोविk को सोमवार तक टूर्नामेंट के साथ जुड़ना होगा। नोवाक जोकोविक यदि अदालत में यह केस हार जाते हैं तो उनका वीजा तो रद्द होगा और अगले तीन साल के लिए उनका ऑस्ट्रेलिया का वीजा प्रतिबंधित किया जा सकता है।

Bhanuka Rajapaksa ने एक सप्ताह में ही बदला संन्यास का फैसला

यह है पूरा मामला 

Novak Djokovic ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन को लेकर नियम सख्त हैं। जोकोविक ने मेडिकल परेशानी की हवाला देते हुए कहा कि वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की छूट मिल गई थी, लेकिन जोकोविक के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए। यहां पर उनकी तरफ से कहा गया कि 16 दिसंबर को ही उन्हें कोरोना हुआ था। ऐसे में वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट में ही रोक लिया गया और उनका वीजा रद्द कर दिया गया।

India Open 2022: मालविका बंसोड़ ने साइना नेहवाल को दी शिकस्त, नेहवाल दूसरे दौर के मैच से हुईं बाहर

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दूसरी बार Novak Djokovic का वीजा किया रद्द 

वीजा रद्द होने के बाद जोकोविक चार दिन तक आव्रजन विभाग के होटल में रुके थे और इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के बाद अदालत ने जोकोविक को सही ठहराया। उनके सारे कागज लौटाने का आदेश दिया गया और ऑस्ट्रेलियन ओपेन में उनके खेलने का रास्ता लगभग साफ हो चुका था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दूसरी बार इस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया और उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया। जोकोविक के मामले पर अदालत में सुनवाई होनी है, लेकिन 17 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here