नई दिल्ली। Novak Djokovic : सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने आगामी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। जोकोविच ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। बताया जा रहा है कि वे हाल ही में पैर की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। इसी कारण उन्होंने कुछ दिन पहले एक मैत्री मैच से भी खुद को अलग कर लिया था।
24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके Novak Djokovic का यह सीजन अब तक अनियमित रहा है। उन्होंने इस साल चार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अलावा केवल आठ एटीपी टूर इवेंट्स में हिस्सा लिया है।
Sarfaraz Khan को लेकर बवाल, कांग्रेस नेता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप
चारों ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे जोकोविच
38 वर्षीय जोकोविच ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन—चारों ग्रैंडस्लैम में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि मई से सितंबर के बीच उन्होंने केवल तीन बड़े टूर्नामेंट खेले।
शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल के दौरान उन्हें चोट की समस्या झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सऊदी अरब में आयोजित सिक्स किंग्स स्लैम में Novak Djokovic को आमंत्रित किया गया, जहां वे शुरुआती दौर में बाई मिलने के बाद यानिक सिनर से हार गए।
तीसरे स्थान के मुकाबले में उनका सामना टेलर फ्रिट्ज से हुआ, लेकिन एक सेट खेलने के बाद उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा।
Neeraj Chopra : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा
एटीपी फाइनल्स से पहले आराम का फैसला
Novak Djokovic ने इस सीजन एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि 2024 में वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। इस बार यह टूर्नामेंट 9 से 16 नवंबर के बीच इटली के तुरिन में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि जोकोविच पेरिस मास्टर्स से हटकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं ताकि ATP Finals में वे पूरी तरह तैयार उतर सकें।