Novak Djokovic ने 5 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में सिटसिपास को दी मात
नई दिल्ली। टेनिस के फैंस के लिए फ्रेंच ओपन में एक और ब्लॉकबस्टर फाइनल की जाजम बिछ गई है। दरअसल, Novak Djokovic ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के समीफाइनल में 5वीं वरीयता प्राप्त स्टेफाइनोस सिटसिपास को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला पूर्व नंबर वन और लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल से होगा। कोरोना से प्रभावित खेल गतिविधियों के बीच खेल प्रेमियों के लिए यह एक तोहफे से कम नहीं है।
French Open: फाइनल में Nadal, तोड़ सकते हैं फेडरर का रिकाॅर्ड
Novak Djokovic को सिटसिपास की चुनौती से पार पाने में जबर्दस्त पसीना बहाना पड़ा। Djokovic ने 3 घंटे 36 मिनट तक चले इस मैराथन मुकाबले को 6-3, 6-2,5-7,4-6,6-1 से हराया। पहले दो सेट हारने के बाद तीसरे सेट में सिटसिपास ने एक मैच प्वाइंट बचाया और फिर तीन गेम्स लगातार जीतकर तीसरा सेट 5-7 से अपने नाम किया। तीसरा सेट जीतने के बाद तो सिटसिपास ने पूरे मैच का रूख ही पलट कर रख दिया। और चैथे सेट में जोकोविच की सर्विस ब्रेक की तथा सेट 4-6 से अपने नाम किया।
The best in the world will go head to head.
See you on Sunday.#RolandGarros pic.twitter.com/VEb9j1YFcJ
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 9, 2020
पांचवे सेट में Djokovic ने अपनी लय में लौटते हुए सिटसिपास को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-1 से अपने नामकर फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में जगह बनाई।
Rafael Nadal ने सीधे सेटों में दर्ज की जीत
रोलां गैरां के बादशाह Rafael Nadal ने डिएगो श्वार्टजमेन के खिलाफ सेमीफाइनल में लगातार सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकार्ड 13वें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। Nadal को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से अच्छी चुनौती मिली, लेकिन फिर भी वह 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज करके 13वीं बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।
मोटी कमाई.. लेकिन खेल में फिसड्डी, Sehwag ने जताई नाराजगी
फाइनल में Rafael Nadal का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और यूनान के पांचवें वरीय स्टेफनोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल यहां 13वां खिताब जीतने पर रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। यह उनकी रोलां गैरां पर 100वीं जीत भी होगी।