मेलबर्न। ATP Ranking: ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप नोवाक जोकोविच एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में कार्लोस अल्काराज को हटाकर एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गए। इससे पहले जोकोविच पांचवें स्थान पर काबिज थे और 50 साल के इतिहास में यह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के क्रम में सबसे बड़ी छलांग है। यह जोकोविच के लिए शीर्ष रैंकिंग के साथ 374 वां सप्ताह होगा। जोकोविच ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर 10वीं आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप और रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
Djokovic’s rise from World No. 5 to World No. 1 is the biggest jump to the top in the history of the Pepperstone #ATPRankings since 1973 🤯@PepperstoneFX | #partner
— ATP Tour (@atptour) January 30, 2023
सबालेंका का भी कमाल, करियर की शीर्ष रैंकिंग पर
महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली आर्यन सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पांचवें स्थान से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी ATP Ranking की बराबरी पर पहुंच गई। वह अब तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से पीछे है। सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता था। पिछले साल दो बार गैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची ओन्स जाबूयेर दूसरे से तीसरे स्थान खिसक गईं।
Thailand Open: सात्विक-चिराग ने नाम लिया वापस, साइना भी नहीं खेलेंगी
राफेल नडाल दूसरे से छठे पायदान पर फिसले
चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर क्रमश: जेसिका पेगुला, कैरोलिन गार्सिया और कोको गॉफ है। फाइनल में सबालेंका से शिकस्त का सामना करने वाली रायबाकिना 25वें पायदान से शीर्ष 10 में पहुंच गईं। ATP Ranking में अल्काराज दूसरे स्थान पर खिसक गये जबकि दिग्गज राफेल नडाल दूसरे से छठे पायदान पर फिसल गये। सिटसिपास हालांकि एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वह अगर फाइनल में जोकोविच को हरा देते तो रैंकिंग में शीर्ष पर होते।
Back to the TOP 🫡@PepperstoneFX | #ATPRankings | #partner pic.twitter.com/hiLI4l7Uye
— ATP Tour (@atptour) January 30, 2023
जोकोविच ने जीता था 22वां ग्रैंड स्लैम
जोकोविच ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से हराकर 10वीं आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप और रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली आर्यन सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पांचवें स्थान से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी ATP Ranking की बराबरी पर पहुंच गई। वह अब तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से पीछे है।