दो टूर्नामेंट नहीं खेल पाने के बाद गिरी Novak Djokovic की रैंकिंग
तेल अवीव। Novak Djokovic: कोविड-19 का टीका नहीं लगावाने के कारण ग्रैंडस्लैम सहित कई बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर रहने वाले Novak Djokovic एक बार फिर नंबर वन बनने की तैयारी में हैं। 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच का कहना है कि उनके अंदर अभी काफी टेनिस बाकी है और ऊंचे स्तर पर खेलने का जुनून और भूख है।
IND vs SA: छक्के के साथ जीती टीम इंडिया, हर्षदीप के कहर के बाद सूर्या की आतिशबाजी
हालांकि जोकोविच टीका नहीं लगावाने के कारण दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन नहीं खेल पाए थे। इस कारण 35 साल के Novak Djokovic की रैंकिंग नंबर एक से गिरकर नंबर सात पर पहुंच गई है। संन्यास के सवाल पर उनका कहना है कि वो अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। एटीपी टूर में 88 बार के विजेता जोकोविच ने कहा कि वो प्रतिस्पर्धा का ऊंचा स्तर बनाए रखने के लिए बेताब हैं। जोकोविच के अनुसार वे अब भी टेनिस खेलना चाहते हैं और उनके अंदर अब भी प्रोफेशनल स्तर पर खेलने की ऊर्जा और जज्बा है।
हाल ही में जोकोविच ने लेवर कप (Laver Cup) में हिस्सा लिया था जो फेडरर (Roger Federer) का विदाई टूर्नामेंट था। जोकोविच ने कहा कि वे रोजर का बहुत सम्मान करता हूं, उनका शानदार करियर रहा है। वह खेल इतिहास के सबसे सम्मानित एथलीटों में से एक रहे हैं।
Suryakumar Yadav : बस 8 रन और एक सिक्स..सूर्यकुमार के नाम ‘दो रिकॉर्ड फिक्स’!
तेल अवीव एटीपी टूर्नामेंट 2022 में जोकोविच शुरु करेंगे अपना अभियान
इजराइल में हो रहे तेल अवीव एटीपी टूर्नामेंट (Tel Aviv open) में पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के Novak Djokovic विशेष आकर्षण होंगे। जोकोविच सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही भाग लेते नजर आएंगे। सिंगल्स के पहले दौर में जोकोविच को बाई मिली है। डबल्स के पहले दौर में वो अपने पुराने साथी जॉनाथन अर्लिच (Jonathan Ehrlich) के साथ मैदान में उतरेंगे। दोनों का सामना नीदरलैंड के बार्ट स्टीवन्स (Bart Stevens) और सैंडर ऐरन्ड्स (Sander Arends) से होगा।
Mohammad Rizwan: कल का हीरो आज बन गया विलेन..पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा!
जोकोविच ने अपने करियर का इकलौता डबल्स खिताब अर्लिच के साथ ही जीता था और इस टूर्नामेंट में भी अपने दोस्त के लिए भाग ले रहे हैं। इससे पहले पूर्व विश्व नंबर 3 डॉमिनिक थिएम (Dominic Thiem) ने विजयी शुरुआत की। वाइल्ड कार्ड के रूप में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने ऑस्ट्रिया के थिएम ने पहले दौर में सर्बिया के लास्लो जेरे (Laslo Djere) के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-4 से जीत हासिल की।