नई दिल्ली। Madrid Open 2025 : सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच की मैड्रिड ओपन (Madrid Open 2025) में वापसी बेहद निराशाजनक रही। जोकोविच को मैड्रिड ओपन के पहले दौर में ही इटली के माटियो अर्नाल्डी से हार का सामना करना पड़ा। जिससे साफ जाहिर होता है कि 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता का क्लेकोर्ट पर संघर्ष बदस्तूर जारी है। अर्नाल्डी ने जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया और उनके करियर का 100वां खिताब जीतने की मुहीम को और धीमा कर दिया।
Getting the job done 💼
🇮🇹 @mattearnalds upsets three-time champion Djokovic in straight sets to reach the third round.@atptour | #MMOPEN pic.twitter.com/wI2W7zxWTS
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) April 26, 2025
यह जोकोविच और 44वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अर्नाल्डी के बीच पहली भिड़ंत थी। 37 वर्षीय जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में पिछले साल अगस्त में अपना 99वां खिताब जीता था लेकिन इस सत्र में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। अगले दौर में अर्नाल्डी का सामना दामिर जुमहुर से होगा, जिन्होंने सेबेस्टियन बाएज को 1-6, 6-1, 6-2 से मात दी।