311 हफ्ते तक नंबर-1, फेडरर को पीछे छोड़ Novak Djokovic ने रचा इतिहास

0
518
Novak Djokovic break Federer's record, number-1 for 311 weeks latest sports

Novak Djokovic ने रोजर फेडरर को पछाड़कर रचा इतिहास

नई दिल्ली। सर्बियाई टेनिस स्टार Novak Djokovic ने सोमवार को रोजर फेडरर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पछाड़ते हुए अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया। अब Novak Djokovic पुरुष कैटेगरी में सबसे ज्यादा 311 हफ्ते तक नंबर-1 पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले फेडरर 310 हफ्ते तक नंबर-1 पर रहे थे।

मोबाइल से दूर रहेंगे एथलीट Neeraj Chopra

Novak Djokovic करियर में पांच बार नंबर-1 पर रह चुके हैं

Novak Djokovic ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में रूस के वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हराया था। पुरुष कैटेगरी में कोई अन्य खिलाड़ी 300 हफ्ते तक नंबर-1 पर नहीं रहा है। ग्रैंड स्लैम के मामले में जोकोविच फेडरर नडाल से ही पीछे हैं। फेडरर और नडाल दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच करियर में पांच बार नंबर-1 पर रह चुके हैं।

West Indies ने 2-1 से जीती T-20 सीरीज

Novak Djokovic पिछले साल 3 फरवरी को ATP रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे

एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) ने इस हफ्ते तक वर्ल्ड रैंकिंग को फ्रीज कर दिया था। जोकोविच पिछले साल 3 फरवरी को ATP रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे। तब से वे नंबर-1 बने हुए हैं। इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर-1 रहे थे।

रेसलर Sarita Mor ने रजत पदक जीतकर देश का बढ़ाया मान

नया रिकॉर्ड बनाना राहत भरा 

Novak Djokovic ने कहा, ‘सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है, क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर रहेगा।’ रूस के 25 साल के डेनिल मेदवेदेव 15 मार्च को ATP रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वे पिछले 16 साल में बिग-4 यानी जोकोविच, राफेल नडाल, फेडरर और एंडी मरे के अलावा इस रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वे राफेल नडाल को दूसरे स्थान से रिप्लेस करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here