Naomi Osaka ने Wimbledon से अपना नाम लिया वापस

0
682

नई दिल्ली। जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने 28 जून से शुरू होने वाले साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबडलन (Wimbledon)से अपना नाम वापस ले लिया है। ओसाका ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है और वह इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) पर फोकस करना चाहती हैं। इससे पहले ओसाका ने फ्रेंच ओपन 2021 से भी हटने का निर्णय किया था। गुरुवार को राफेल नाडल ने भी ऐलान किया था कि वह इस साल विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

WTC final: मौसम बन सकता है खिताबी मुकाबले का विलेन

Naomi पर फ्रेंच ओपन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने पर लगा था जुर्माना

Naomi Osaka के एजेंट स्टुअर्ट डुगुइड ने एएफपी को मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ओसाका ओलंपिक के लिए तैयार रहेंगी और वह अपने होम फैन्स के आगे खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं। ओसाका पर फ्रेंच ओपन 2021 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने के चलते 15 हजार अमेरिकी डॉलर की पैनल्टी लगाई थी, जिसके बाद अचानक से उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। ओसाका ने कहा था कि वह वह साल 2018 से मानसिक तनाव से लड़ रही हैं। नडाल भी इस साल विंबलडन में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे और वह ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

टोक्यो ओलंपिक के लिए Indian women’s hockey team का ऐलान

नडाल भी विम्बलडन और ओलंपिक खेलों में नहीं लेंगे भाग

नडाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नमस्कार, मैंने इस साल विम्बलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने का निर्णय किया है। यह कभी भी आसान निर्णय नहीं है, लेकिन मेरे शरीर की स्थिति को देखते हुए और अपनी टीम के साथ चर्चा करने के बाद मैं समझता हूं कि यह सही निर्णय है।’ नडाल ने ये घोषणा फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से मिली हार के कुछ दिनों बाद की थी। नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता। जोकोविच  ने राफेल नडाल का 14वां फ्रेंच ओपन जीतने का सपना तोड़ा था। पहले सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने दमदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here