Naomi Osaka की बिगड़ी तबियत..पैन पैसिफिक ओपन से लिया नाम वापिस

0
163
Naomi Osaka's health deteriorates.. withdrawn from Pan Pacific Open 2022
Advertisement

Pan Pacific Open 2022 की डिफेंडिंग चैम्पियन Naomi Osaka ने की घोषणा

टोक्यो। Naomi Osaka: चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने पेट में दर्द की बिमारी के चलते पैन पैसिफिक ओपन (Pan Pacific Open 2022) से नाम वापस ले लिया है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ओसाका को दूसरे दौर में बीट्रीज हदद मैया (Beatriz Haddad Maia) से मैच खेलना था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने प्रतियोगिता से नाम वापसी की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले के बाद उनका खेल देखने का इंतजार करे जापान के घरेलू दर्शकों में निराशा छा गई है।

नाम वापसी का ऐलान करते हुए ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने बयान में कहा कि उन्हें वास्तव में खेद है कि वे प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं है। बकौल ओसाका यहां जापान में अद्भुत प्रशंसकों के सामने पैन पैसिफिक ओपन में खेलने में सक्षम होना सम्मान की बात है। यह उनके लिए लिए एक विशेष टूर्नामेंट है और हमेशा रहेगा। और काश वे कोर्ट में कदम रख पाती, लेकिन उनका शरीर इसकी इजाजत नहीं दे रहा था।

Bajrang Punia का खुलासा..डॉक्टरों की लापरवाही पड़ी भारी, कठोर टेप से मिली हार

डिफेंडिंग चैम्पियन हैं ओसाका

ओसाका ने सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया अगले साल मिलने का वादा किया। इस घोषणा के बाद, हदद माया वॉकओवर के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उनका सामना चौथी वरीय वेरोनिका कुडरमेतोवा (Veronika Eduardovna Kudermetova) या मैक्सिकन क्वालीफायर फर्नांडा कॉन्ट्रेरास गोमेज (Fernanda Contreras Gomez ) से होगा। फिलहाल Naomi Osaka 2019 में खिताब जीतने वाली डिफेंडिंग चैंपियन हैं।

Road Safety World Series: सचिन का जलवा बरकरार..200 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

दो साल नहीं हुआ था आयोजन

कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में Pan Pacific Open का आयोजन नहीं किया गया था। टूर्नामेंट के चल रहे संस्करण में, ओसाका ने ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविल (Daria Saville) के पहले दौर में घुटने की चोट की वजह से हटने के कारण दूसरे दौर में प्रवेश किया था। इस टूर्नामेंट से पहले, ओसाका ने मीडिया को बताया था कि वह एक सीजन में चोटों से जूझने के बाद अब वह फिट और स्वस्थ हैं।

IND vs AUS: भारत आज हारा तो हारेगा सीरीज, प्लेइंग XI में हो सकता है ये बदलाव

नाओमी के लिए अच्छा नहीं रहा साल

ओसाका (Naomi Osaka) ने कहा था कि उन्हें लगता है कि निश्चित रूप से यह वर्ष उनके लिए सबसे अच्छा वर्ष नहीं रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर उन्होंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने यूरोप में लगी चोट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई थी और यह पहली चोट थी जिससे ठीक होने में उन्हें लंबा समय लगा था। बता दें कि पैन पैसिफिक ओपन 19 सितंबर से शुरू हुआ था और इसका समापन 25 सितंबर को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here