मेलबर्न। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 35 वर्षीय सी सु वेई को सीधे सेटों में पराजित कर अंतिम 4 में जगह पक्की की। अब दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सेरेना विलियम्स और सिमोना हालेप के बीच मुकाबला होगा।
One step closer….@naomiosaka | #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/z79g2pLb3u
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 16, 2021
Australian Open 2021 में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहीं ओसाका ने मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार वेई की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वेई ओसाका की सर्विस और रिटर्न का मुकाबला नहीं कर पाईं। यह सेट भी ओसाका ने 6-2 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
How will Hsieh celebrate her fantastic run at #AO2021?
👇👇👇#AusOpen pic.twitter.com/2vyVFEjsoM
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 16, 2021
गैरवरीयता प्राप्त सु वेई ने 2019 की फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट मार्केटा वांड्रोसोवा को 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वह ओपन युग में अपने पहले ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल (Australian Open 2021) में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
IPL 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम
राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में
साल के पहले ग्रैंड स्लैम Australian Open 2021 में बड़े खिलाड़ियों के जीत का सफर जारी है। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल सोमवार को 13वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। अपने रिकॉर्ड 21वें गैंडस्लैम खिताब का सपना पूरा करने की कोशिश में लगे नडाल ने विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज फाबियो फोगनिनि को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।
ICC T20 Ranking में केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज
नडाल और रोजर फेडरर के नाम 20-20 गैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।Australian Open 2021 क्वार्टर फाइनल में उनका सामना रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज स्टेफानोस सितसिपास से होगा, जो अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला बिना खेले ही आगे बढ़ गए। उनका मैच नौवीं रैंकिंग के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी के खिलाफ होना था, लेकिन बेरेटिनी ने चोट के कारण मैच खेलने से इन्कार दिया, जिससे सितसिपास को वॉकओवर मिल गया।