Miami Open: इस खिलाड़ी ने की अगासी, नडाल और जोकोविच की बराबरी

0
638

नई दिल्ली। Miami Open Tennis Tournament  में इटली के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर (Jannik Sinner) ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूर्व जूनियर स्कीइंग चैंपियन यानिक सिनर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे किशोर खिलाड़ी बने।

मुंबई में कोरोना विस्फोट, बदल सकता है IPL 2021 के मैचों का स्थान

राबर्टो बातिस्ता आगुट को दी मात 

इटली के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। और Miami Open के फाइनल में प्रवेश किया। उनसे पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और आंद्रे अगासी ने अपनी किशोरावस्था में मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की थी।

IPL 2021 : IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

फाइनल में हुबर्ट हरकाज से टक्कर लेंगे सिनर

सिनर पहले स्कीइंग के खिलाड़ी है, जिन्होने 13 साल की उम्र में टेनिस अपना लिया था। सिनर फाइनल में पोलैंड के 26वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज से टक्कर लेंगे। जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को 6-3, 6-4 से परास्त किया। जोकोविच, नडाल ओर रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया और इन नए खिलाड़ियों ने इसका पूरा फायदा उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here