Miami Open : हुबर्ट हरकाज ने यानिक सिनर को दी शिकस्त
नई दिल्ली। Miami Open Tennis Tournament में पोलैंड के हुबर्ट हरकाज ने इटली के 19 वर्षीय यानिक सिनर को मात देते हुए मियामी ओपन के मेंस सिंगल का खिताब जीत लिया। 26वीं वरीयता प्राप्त हूबर्ट ने बड़ी आसानी से सीधे सेटों में जीत हासिल की। हुबर्ट के करियर का यह पहला ATP मास्टर्स टाइटल भी था।
Get you someone who looks at you the way @HubertHurkacz looks at this trophy. 🥺💕#miamiopen #hurkacz #tennis #atp pic.twitter.com/dNiOcgA5KC
— Tennis Channel International (@TennisChanneli) April 4, 2021
1 घंटे 43 मिनट चला मैच
फाइनल तक पहुंचने के लिए अपने से ऊंची रैंकिंग के चार खिलाड़ियों को मात दी थी। हुबर्ट की इस जीत की सफलता का अंतर 7-6 (7/4), 6-4 था। यह मैच 1 घंटे 43 मिनट में खत्म हुआ। इस मैच को अपने नाम करने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी हुबर्ट हरकाज ने इस पल को अविश्वसनीय बताया।
[26] @HubertHurkacz becomes 1st Polish #ATPMasters1000 champion as he defeats [21] #Sinner 7-6(4), 6-4 @MiamiOpen. #Hurkacz, who captured @DelrayBeachOpen in January, is 10-0 in Florida and becomes 1st player to win 2 #ATPTour titles this season.
— ATP Media Info (@ATPMediaInfo) April 4, 2021
यानिक सिनर ने फाइनल में पहुंचने के लिए की थी काफी मेहनत
इससे पहले Miami Open Tennis Tournament में इटली के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर (Jannik Sinner) ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। पूर्व जूनियर स्कीइंग चैंपियन यानिक सिनर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे किशोर खिलाड़ी बने थे।
Women’s IPL 2021 की तैयारी, चौथी टीम का जल्द होगा निर्णय
राबर्टो बातिस्ता आगुट को दी थी मात
इटली के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। और Miami Open के फाइनल में प्रवेश किया था। उनसे पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और आंद्रे अगासी ने अपनी किशोरावस्था में मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की थी।