मेदवेदेव ने जीता ATP Open 13 tennis टूर्नामेंट

0
1112
Medvedev wins ATP Open 13 tennis tournament latest Sports
Advertisement

मार्सेले। डेनियल मेदवेदेव ने ATP Open 13 tennis टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय डेनियल मेदवेदव ने गैर वरीय पियरे ह्यूजेज होर्बर्ट को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-7, 6-4 से शिकस्त दी। इसके साथ ही मेदवेदेव अपने करियर के 10वें खिताब पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में मेदवेदव को विरोधी खिलाड़ी मैथ्यू एब्देन के चोटिल होने के कारण ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था।

एब्देन ने जब मैच से हटने का फैसला किया उस समय मेदवेदेव 6-4, 3-0 से आगे चल रहे थे। मेदवेदेव अगले सप्ताह एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। खिताब जीतने के लिए उन्हें विश्व रैंकिंग में 93वें स्थान पर काबिज होर्बर्ट की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। होर्बर्ट ने सेमीफाइनल में चैथीं वरीयता प्राप्त उगो हुंबेर्ट को 6-3, 6-2 से हराया। उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को भी शिकस्त दी थी।

रचा इतिहास, भारत की पहली तलवारबाज जिसे मिला Tokyo Olympics का टिकट

मुगुरुजा ने जीती  Dubai Tennis Championships

गर्बाइने मुगुरुजा ने Dubai Tennis Championships जीत लिया है। मुगुरुजा ने फाइनल में बारबरा क्रेजसिकोवा को सीधे सेटों में हराकर लगभग दो साल बाद किसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। स्पेन की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और नौवीं वरीय मुगुरुजा ने चेक गणराज्य बारबरा को 7-6, 6-3 से मात दी। अप्रैल 2019 में खिताब जीतने के बाद मुगुरुजा की यह पहली खिताबी जीत और करियर का 8वां सिंगल्स खिताब है।

बासिलाशविली ने कतर ओपन जीता

इसी बीच, निकोलोज बासिलाशविली ने कतर ओपन Tennis टूर्नामेंट के फाइनल में रॉबर्टो बतिस्ता आगुट को हराकर चैथा एटीपी खिताब अपने नाम किया। बासिलाशविली ने फाइनल मैच सिर्फ 90 मिनट में जीता। उन्होंने बतिस्ता आगुट को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। बासिलाशविली ने इस टूर्नामेंट से पहले पिछले 16 मैचों में सिर्फ दो मुकाबले जीते थे, लेकिन यहां वह क्वार्टर फाइनल में मैच प्वाइंट बचाने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here