Kremlin Cup: मारिया सकारी सेमीफाइनल में पहुंची

791
Advertisement

नई दिल्ली। मारिया सकारी साल के आखिरी टूर्नामेंट WTA  फाइनल्स में खेलने वालीं पहली यूनानी महिला खिलाड़ी बनेंगी। दुनिया की सातवें नंबर की मारिया ने क्रेमलिन कप (Kremlin Cup) के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ यह उपलब्धि हासिल की। वह मेक्सिको में दस से 17 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं।

T20 World Cup: साफ हुई सुपर-12 की तस्वीर, ये टीमें होंगी आमने-सामने, देखें पूरा शिड्यूल

मारिया ने सिमाना हालेप को दी शिकस्त 

Kremlin Cup टूर्नामेंट में मारिया रूस की अन्ना के दूसरे सेट में मुकाबले से हटने से आगे बढ़ीं। मारिया ने सिमोना हालेप को 6-4, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

T20 World cup: आयरलैंड पर जीत के साथ नामीबिया पहुंचा भारत के ग्रुप में

Swadesh Mandal ने 400 मीटर मिडले में बनाया ये नेशनल रिकॉर्ड

बंगाल के स्वदेश मंडल ने 37वीं सब जूनियर और 47वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 400 मीटर मिडले में कर्नाटक के शोयान गांगुली को परास्त कर दिया।उन्होंने 4: 34.15 का समय निकालकर अद्वैत पागे का 4:34 .76 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2018 में पुणे में बनाया था। कर्नाटक के कल्प बोहरा को ब्रॉन्ज मेडल मिला। कर्नाटक की हशिका ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 1: 05.51 के साथ मयूरी का 2016 में बनाया 1:05.98 रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

T20 World Cup: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 12 में एंट्री

एशियाई चैंपियन मुक्केबाज पूजा, जैस्मीन और बासुमतारी दूसरे दौर में

एशियाई चैंपियन पूजा रानी (81 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा) और असम की बासुमतारी (60 किग्रा) ने महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया। टोक्यो ओलंपिक में खेलने वालीं हरियाणा की पूजा ने पुलिस की पिंकी को 5-0 से मात दी। वहीं जैस्मीन ने छत्तीसगढ़ की राजबाला को इसी अंतर से हरा दिया। इसके अलावा बासुमतारी ने कर्नाटक की तीर्थ लक्ष्मी को परास्त किया। युवा विश्व चैंपियन राजस्थान की अरुंधति (70 किग्रा) ने हरियाणा की किरन को हरा दिया।

Share this…

Leave a Reply