Italian Open: दूसरी बार भिड़ेंगे नडाल और सिनेर

739
Advertisement

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह  मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों हार का सामना करने वाले राफेल नडाल बुधवार को इटालियन ओपन (Italian Open) के अपने शुरुआती मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी यानिक सिनेर से भिड़ेंगे। नडाल और सिनेर के बीच यह दूसरी टक्कर होगी।

मैनचेस्टर सिटी ने जीता EPL का खिताब

नडाल और सिनेर के बीच यह दूसरी टक्कर 

दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी नडाल दो साल से मास्टर्स 1000 खिताब नहीं जीत पाए हैं। मैड्रिड ओपन के अंतिम 8 में हार के बाद वह रैंकिंग में फिर से तीसरे स्थान पर लढ़क गए। नडाल नौ बार रिकॉर्ड रोम में खिताब जीत चुके हैं जबकि 11 बार फाइनल खेल चुके हैं। नडाल और सिनेर के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी।

Rahul Dravid बन सकते हैं श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच

फ्रेंच ओपन में भी खेले थे ये दोनों खिलाड़ी

इससे पहले दोनों पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में भिड़ें थे जहां नडाल ने बाजी मारी थी। सिनेर ने पहले दौर में फ्रांस के युगो हंबर्ट को आसानी से 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। अन्य मैचों में डेनिस शापोवालोव ने कैमिल को 6-1,6-3 से और कैमरून नौरी ने रॉबर्टो कारवेल्लस को 6-4,6-4 से मात देकर दूसरे दौर का टिकट कटाया। जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी को पाब्लो कैरेनो बुस्ता ने वॉकओवर दे दिया।

Corona मामले में BCCI हुआ और सख्त, खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश

सेरेना के सामने नादिया
रोम में चार बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स का सामना अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का से होगा। पोडोरोस्का ने पहले दौर में जर्मनी की लौरा सिगमुंड को तीन सेट के मुकाबले में 2-6, 7-6, 6-1 से पराजित किया। सेरेना और नादिया पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

सेरेना का 54वां मैच

तीन माह बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेलने जा रही सेरेना का यह रिकॉर्ड 54वां मैच होगा। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। अन्य मैचों में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी की भिड़ंत यारोस्लावा श्वेदोवा से, नाओमी ओसाका का जेसिका पेगुला से और कोको गॉफ का मारिया सकारी से होगा।

गार्सिया और पेरा जीतीं

कैरोलिना गार्सिया ने एलिसबेट्टा कोकिएरेटो को 7-6, 6-2 से और बर्नार्डा पेरा ने जिदानसेक को 6-3,6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। गर्बाइने मुगुरुजा ने पेट्रीसिया मारिया को 6-1, 6-2 से और मेडिसन कीज ने स्लोएने स्टीफंस को 4-6, 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here