रोम। Italian Open 2025 : स्पेन के कार्लोस अल्कारेज इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अल्कारेच ने कारेन खाचानोव को तीन सेटों चल चले कड़े संघर्ष में 6-3, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज का मुकाबला 5वीं वरीय इंग्लैंड के जैक ड्रैपर से होगा। इससे पहले इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ड्रैपर अल्कारेज को हरा चुके हैं।
Basketball : राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का इंडियन U-16 बास्केटबॉल कैम्प के लिए चयन
अल्कारेज चोट के चलते मैड्रिड में नहीं खेल सके थे। अंतिम क्षणों में उन्हें टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था। लिहाजा अब इटालियन ओपन में अल्कारेज अपनी लय वापस पाना चाहते हैं। लेकिन मुकाबला कड़ा होने वाला है। उनके प्रतिद्वंद्वी ड्रैपर ने तीसरे दौर में फ्रांस के कोरेंटीन मोटेट को 1-6, 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया है।
KIYG 2025 : राजस्थान का बॉयज साइक्लिंग में क्लीन स्वीप, तीनों मेडल जीते, लड़कियों में मंजू को गोल्ड
सबालेंका भी Italian Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में
महिला वर्ग में टॉप सीड आर्यना सबालेंका भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सबालेंका ने तीसरे दौर के मुकाबले में यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से शिकस्त दी। Italian Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन की आठवीं वरीय क्विन वेन झेंग से होगा।










































































