Indian Wells Tennis: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे ग्रिगोर दिमित्रोव 

0
512

नई दिल्ली। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव पहली बार इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Indian Wells Tennis) के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में 23वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने आठवीं रैंकिंग वाले हुबर्ट हुरकाज को 3-6, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी है। वहीं, ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने 11वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-0, 6-2 से मात देकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, कोच Grant Bradburn ने दिया इस्तीफा

ओंस जाबेउर भी सेमीफाइनल में पहुंची

Indian Wells Tennis में महिला वर्ग में 12वीं वरीयता प्राप्त ओंस जाबेउर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने एनेट कोंटावेट को 7-5, 6-3 से परास्त किया। इस जीत के बाद ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी। दसवीं रैंकिंग वाली एंजेलिक कर्बर को 21वीं रैंकिंग प्राप्त पाउला बाडोसा ने 6-4, 7-5 से हरा दिया है।

IPL 2021: T20 क्रिकेट में आज का मैच MS DHONI के लिए खास, बनाएंगे के ये रिकॉर्ड

सेमीफाइनल में भिड़ेंगी बाडोस और जाबेउर

बाडोसा ने इससे पहले कोको गॉ और बारबरा क्रेइसिकोवा को मात दी थी। वह सेमीफाइनल में जाबेउर से खेलेंगी। दूसरे सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका का सामना येलेना ओस्टापेंको से होगा। दिमित्रोव सीजन के अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्हें हाल ही में सिनसिनाटी ओपन में मेदवेदेव से चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

Uber Cup: क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत की दी मात

दिमित्रोव ने मेदवेदेव को हराया

इससे पहले, दिमित्रोव ने बीएनपी परीबस ओपन के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया था। 23वीं रैंकिंग वाले दिमित्रोव ने 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में से किसी खिलाड़ी को हराया है।

Uber Cup: क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत की दी मात

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबेर कप (Uber Cup) के क्वार्टर फाइनल में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले मैच में मालविका को अकाने यामागुमित्चीर स्रे 21-12 21-17 से मात मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here