French Open टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

1304
Indian challenge ends from French Open
Advertisement

बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी पहले दौर में ही हारी 

नई दिल्ली। टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के पुरुष युगल के पहले दौर में हार जाने के कारण French Open टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैस सॉक के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाई और 51 मिनट तक चले मैच में 2-6, 2-6 से हार गई। बोपन्ना और शापोवालोव को दोनों सेट में एक-एक बार ब्रेकप्वाइंट लेने का मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम ने दोनों सेट में दो-दो ब्रेक प्वाइंट लिए।

French Open: सिमोना हालेप और ज्वेरेव तीसरे दौर में

शापोवालोव को एकल में पांच सेट तक चले मुकाबले में स्पेन के राबर्टो कार्बालेस बिएना से 7-5, 6-7 (5/7), 6-3, 3-6, 8-6 से हारने के बाद युगल मैच खेलना पड़ा। जिसका असर उनके खेल पर भी दिखा। इस कनाडाई खिलाड़ी ने एकल के बाद युगल मैच कराने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पांच घंटे तक एकल मैच खेलने के बाद मैं युगल मैच खेलने के लिए कैसे उतर सकता था। वह भी पहले दौर का मैच।

जोकोविच French Open 2020 के तीसरे दौर मे

उन्होंने कहा कि इसका बेहतर कार्यक्रम बनाना चाहिए था। मेरे कहने का मतलब है कि यह स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले भारत के एक अन्य खिलाड़ी दिविज शरण और दक्षिण कोरिया के उनके जोड़ीदार क्वोन सून वू की गैरवरीतया प्राप्त जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगोर और अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक से 2-6, 6-4, 4-6 से हार गई थी।

Share this…

Leave a Reply