French Open 2022: मेदवेदेव, सितसिपास बाहर, ईगा स्विटेक की रिकार्ड 32वीं जीत

0
279
French Open Medvedev and Tsitsipas crash out of tournament, record 32nd win for Ega Svitek latest sports news in hindi
Pic Credit: @rolandgarros
Advertisement

नई दिल्ली। French Open 2022 में बड़े उलटफेर हुए हैं। मेंस सिंगल्स में दिग्गज डेनिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास चौथे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में ईगा स्विटेक ने र्क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है।

IPL 2022: कितना कमाया राजस्थान और गुजरात ने, खिलाड़ियों को कितनी रकम मिली

मेदवेदेव की हार, सकते में प्रशंसक

रूस के 26 वर्षीय खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में 6-2, 6-3, 6-2 से आसानी से हराकर अपने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व के नंबर-2 की हार से उनके प्रशंसक सकते में हैं, जबकि इस बार उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। पूरे मैच में मेदवेदेव एक भी सेट नहीं जीत पाए। मेदवेदेव ने इससे पहले अपने तीसरे दौर में सर्बिया के एम. केकमानोविच को हराया था। दूसरे दौर में सर्बिया के एल. सेरे को आसान शिकस्त दी थी। वहीं, पहले दौर में अर्जेंटीना के फैसुंडो बैगनिस को सीधे सेटों में मात दी थी।

Asia Cup Hockey: भारत-मलेशिया के बीच मुकाबला ड्रॉ, कोरिया ने जापान को हराया

सितसिपास पर हुआ पलटवार

मेदवेदव की तरह ही ग्रीस के 23 वर्षीय खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास भी French Open 2022 से बाहर हो गए हैं। सितसिपास को डेनमार्क के होल्गर रुने ने 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी होल्गर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। पहले सेट से ही रुने ने मैच पर पकड़ बना ली थी। लेकिन सितसिपास ने कड़े संघर्ष के बाद इस सेट को 7-5 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद रुने ने सितसिपास को कोई मौका नहीं दिया। रुने ने अगले तीन सेट लगातार जीतकर फ्रेंच ओपन 2022 में सितसिपास के खिताबी अभियान को समाप्त कर दिया। डेनिल मेदवेदेव के बाद स्टेफानोस सितसिपास के भी फ्रेंच ओपन 2022 से बाहर हो जाने से टेनिस प्रेमियों को झटका लगा है।

IPL 2022 से टीम इंडिया को मिली फास्ट बॉलर्स की नई खेप, उमरान सबसे आगे

ईगा की रिकॉर्ड 32वीं जीत

वहीं दूसरी तरफ French Open 2022 के वुमेंस सिंगल्स में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ईगा स्विटेक ने अपने चौथे दौर में चीन की क्यू. झेंग को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 21 वर्षीय ग्रांड स्लेम विजेता ईगा ने अपने तीसरे दौर में मोंटेनेग्रो की डंका कोविनी को, दूसरे दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के को और पहले दौर में यूक्रेन की एल. सुरेंको को शिकस्त दी थी। फ्रेंच ओपन 2022 के चौथे दौर की जीत ईगा की लगातार 32वीं जीत है। वे प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के 2013 में लगातार 34 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ दो जीत दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here