नई दिल्ली। French Open के वुमेंस सिंगल्स क्वाटर फाईनल में ईगा स्विटेक ने जेसिका पेगुला को 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, डारिया कसाटकिना ने वेरोनिका कुडरमेतोवा को 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ईगा स्विटेक और डारिया कसाटकिना दोनों आमने-सामने होंगी।
Asia Cup Hockey: गत विजेता भारत ने जापान को हराकर जीता कांस्य पदक
ईगा का विजय अभियान जारी
विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्विटेक ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जेसिका पेगुला को 6-2 और 6-3 से सीधे सेट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह ईगा की लगातार 33वीं जीत है। ईगा की हालिया फॉर्म देखते हुए उन्हें खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ईगा ने अपने चौथे दौर में चीन की क्यू. झेंग को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लिया था। 21 वर्षीय ग्रांड स्लेम विजेता ईगा ने अपने तीसरे दौर में मोंटेनेग्रो की डंका कोविनी को, दूसरे दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के को और पहले दौर में यूक्रेन की एल. सुरेंको को शिकस्त दी थी।
Sourav Ganguly के ट्वीट से हड़कंप, इस्तीफे के बवंडर पर जय शाह को करना पड़ा खंडन
French Open 2022 के क्वार्टर फाइनल की जीत के साथ ईगा लगातार 33 मैच जीत चुकी हैं। वे अब सेरेना विलियम्स के 2013 में लगातार 34 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं। आज सेमीफाइनल में जब उनका मुकाबला रूस की डारिया कसाटकिना के साथ होगा। तो उनके पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका होगा।
French Open: 18 साल की कोको ने सिंगल्स और डबल्स में मचाया धमाल
डारिया कसाटकिना का शानदार सफर
4 बार की WTA (Women’s Tennis Association) चैंपियन डारिया कसाटकिना ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा को 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 25 वर्षीय इस रूसी खिलाड़ी का French Open का सफर बेहद शानदार रहा है। डारिया ने अपने चौथे दौर में ईटली की कैमिला जियोर्जिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले उन्होंने अपने तीसरे दौर में अमेरीका की शेल्बी रोजर्स को, दूसरे दौर में मेक्सिको की फर्नांडा कॉन्ट्रेरा को तथा पहले दौर में स्लोवाकिया की रेबेका रामकोवा को आसानी से मात दी थी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विश्व नंबर-1 ईगा स्विटेक से होगा।